PMMY: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2021, ऑनलाइन फॉर्म, मुद्रा ऋण की जानकारी, (Mudra Loan Yojana)

दोस्तों भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना चलाई जा रही है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) की शुरूआत वर्ष 2015 में गई थी. इस योजना के तहत देश के किसी भी राज्य में निवास करने वाले लोगों को स्वयं का व्यापार या छोटा-मोटा उद्योग धंधा आरंभ करने के लिए 50 हजार से लगाकर 10 लाख रुपए तक का लोन (ऋण) दिया जाता है. आपको बता दें कि यह योजना उन लोगों के लिए एक वरदान साबित हो रही है, जो आर्थिक रूप से पिछड़े होने कारण अपना खुद का व्यवसाय शुरू नहीं कर पाते थे.

मुद्रा योजना शुरू करने का उद्देश्य –

भारत सरकार द्वारा मुद्रा योजना शुरू करने मकसद है कि देश के नागरिकों को अपना खुद का व्यवसाय/उद्योग धंधा उपलब्ध करवाना, जिससे देश का कोई भी नागरिक बेरोजगार न रहे और वह अपने परिवार का पालन-पोषण सही ढंग से कर सके. खासकर इस योजना से उन लोगों को लाभान्वित करना है, जो शिक्षित होते हुए भी बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. ऐसे युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए भारत सरकार ने इस योजना के तहत युवाओं को लोन (ऋण) प्रदान करने का निर्णय किया, ताकि वे अपना स्वयं का छोटा-मोटा कारोबार शुरू कर सकें. वहीं दूसरा मकसद यह भी है कि इस योजना के तहत अधिक से अधिक आर्थिक रूप से कमजोर और बेरोजगार लोगों को बैंकों से ऋण दिया जाएं, जिससे ऐसे लोग अपना उद्योग-धंधा शुरू करके रोजगार से जुड़ जाएं. जिससे देश में बरोजगारी भी न पनपे.  

तीन श्रेणी में बांटा गया मुद्रा योजना को –

आपको बता दें कि मुद्रा योजना को तीन श्रेणी में बांटा गया है. जिसमें प्रथम शिशु, द्वितीय किशोर और तृतीय तरुण श्रेणी है. पहली शिशु श्रेणी में 50 हजार रुपए तक ऋण दिया जाता है, जबकि दूसरी किशोर श्रेणी में 50 हजार से 5 लाख रुपए तक ऋण और तीसरी श्रेणी में 5 लाख से 10 लाख रुपए तक ऋण मिलता है.

इन व्यवसायों के लिए ले सकते है ऋण –

मुद्रा योजना के तहत आप सूक्ष्म तथा लघु व्यवसाय इकाइयां स्थापित करने के लिए ऋण ले सकते हैं. बता दें कि ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में दुकानदार, फल-सब्जी विक्रेता, ट्रक परिचालक, खाद्य-सेवा इकाइयां, मरम्मत की दुकान खोलने के लिए, मशीन परिचालन, दस्तकार, परचून-किराणा, इलेक्ट्रोनिक सामान/रिपेयर, मशीनरी मिस्त्री, कुम्हार व्यवसाय, टेम्पो-टेक्सी खरीद के लिए आदि जो भी रोजगार का साधन अपनाना चाहते हैं तो इस योजना के तहत ऋण ले सकते हैं.  

बिना गारंटर मिलेगा लोन –

अगर आप भी छोटा-मोटा उद्योग आरंभ करने के लिए सोच रहे हो और इसके लिए लोन लेना चाहते है तो मुद्रा योजना (PMMY) के अंतर्गत 50 हजार से 10 लाख रुपए तक का ऋण बिना किसी गारंटर के दिया जाता है. इस योजना के तहत लोन लेने वालों से न तो कोई जमीन के कागजात मांगे जाएंगे और न ही किसी दूसरे व्यक्ति की गवाही/गारंटर की जरूरत होती है.

मुद्रा ऋण के लिए इन शर्तों की पालना जरूरी –

Pradhanmantri Mudra Loan Scheme  के तहत ऋण लेने वाले व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए. वहीं आवेदक का किसी भी बैंक से पूर्व में लिया गया ऋण बकाया नहीं होना चाहिए.

PMMY का संक्षिप्त विवरण –

मुद्रा योजना की संक्षिप्त में बात करें तो यह एक लिमिटेड एजेंसी है. जिसका का पूरा नाम – माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनैन्स है. यह एक पुनर्वित्त एजेंसी है न कि प्रत्यक्ष ऋण देने वाली संस्था. मुद्रा बैंकों, अल्प वित्त सस्थाओं, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को पुनर्वित्त प्रदान करता है, जो गैर कृषि क्षेत्र में विनिर्माण, व्यापार तथा सेवा क्षेत्र की आय-अर्जक गतिविधियों को उधार देने का व्यवसाय करती हैं.

मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन फॉर्म की प्रक्रिया –

>> इस योजना के तहत अगर आप भी लोन लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हो तो सबसे पहले आपको मुद्रा योजना की ऑफिशियल वेबसाइट – https://www.mudra.org.in/ पर जाना होगा.

>> जहां वेबसाइट के होम पेज खुलने पर आपके सामने ‘शिशु’ ‘किशोर’ और ‘तरुण’ ये तीन केटेगरी के ऑप्शन दिखाई देंगे, इन तीनों में से एक ऑप्शन पर क्लिक करना है. जिसमें आपको जिस केटेगरी का ऋण लेना है.

>> इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म डाऊनलोड करके उसका प्रिंट लेकर फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरकर इसके साथ पासपोर्ट साईंज फोटो, आधार कार्ड, पेन कार्ड, निवास का प्रूफ और ऋण लेने के संबंधी दतावेजों की फोटो प्रति आदि साथ में अटैच करके बैंक शाखा में जमा करवाना होगा.  

मुद्रा योजना का फॉर्म नीचे दिए लिंक से डायरेक्ट डाऊनलोड करें –

नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़े ये खबरें भी –

केंद्र और राज्य सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी ऐसी ही जानकारी आगे भी पाना चाहते हो तो साइड में आ रहे बेल आइकन को दबाएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल जाए.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment