PM Kisan Yojana: हर साल 6 हजार रुपए लेने है तो पीएम किसान निधि योजना के लिए ऐसे करें अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरा प्रोसेस

दोस्तों अगर आप भी एक किसान हो और आपको अब तक पीएम किसान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) का फायदा नहीं मिला है तो इस छोटे से काम के लिए बिलकुल ही टेंशन लेने की बात ही नहीं. हम आपको बताते है कि इस योजना से आपको कैसे फायदा लेना है.

सबसे पहले आपको बता दें कि इस योजना का कौन फायदा ले सकता है. तो यह योजना केंद्र सरकार द्वारा 01 दिसम्बर 2018 को दरअसल उन किसानों को फायदा पहुंचाने लिए शुरू की गई थी, जो कि लघु और सीमांत किसान की श्रेणी में आते हैं. अब आप सोचते होंगे कि आखिर ये लघु और सीमांत किसान कौन हो सकते है, तो आपको बता दें कि जिस किसान के पास खेती करने के लिए ढाई एकड़ से कम जमीन है तो ऐसे किसान सीमांत किसान की श्रेणी में आते हैं. वहीं जिनके पास पांच एकड़ से कम जमीन है तो उसे लघु किसान की श्रेणी में रखा गया है.

>>Online Driving License: ड्राइविंग लाइसेंस को घर बैठे ऐसे कराएं रिन्यु? जानिए पूरी प्रक्रिया, चंद मिनटों में होगा ये काम

सालाना मिलते हैं 6 हजार रुपए –

इस योजना के तहत किसान के बैंक खाते में सरकार द्वारा सालाना 6 हजार रुपए डाले जाते है, जो एकमुश्त न डालकर 3 या 4 माह के अंतराल में दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में डाले जा रहे है. देश में कई किसानों को तो अभी हाल ही में सातवीं क़िस्त भी मिल चुकी है. वहीं अब एक और किसानों के लिए खुशखबरी सुनने में आ रही है कि केंद्र सरकार द्वारा फरवरी 2021 में पेश किए जाने वाले आम बजट में इस योजना की राशि को बढाया जा सकता है.  

तो दोस्तों आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हो तो घर बैठे ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है. इसके लिए बहुत ही तरीका सरल है.

ऐसे करें अपना रजिस्ट्रेशन –

>> इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.

>> वेबसाइट खुलने पर यहां ‘Farmers Corner’ में आपको ‘New Farmer Registration’ का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करना है.  

>> इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. जिसमें आधार नंबर डालने के बाद दिए गए कैप्चा कोड डालकर सर्च के ऊपर क्लिक करना होगा.

>> जहां नया पेज खुलने पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे. जिसमें पहला ‘Rural Farmer Registration’ यानी ग्रामीण और दूसरा ‘Urban Farmer Registration’ यानी शहरी. तो इसमें आप जिस क्षेत्र से हो उस ऑप्शन पर क्लिक करके ‘Yes’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.

>> जिसके बाद नए खुले पेज में आपको सबसे पहले अपना ‘State’ राज्य, ‘District’ जिला, ‘Sub-District’ तहसील, ‘Block’ पंचायत, ‘Village’ गांव का नाम डालना है.

>> इसके बाद ‘Farmer Name’ किसान का नाम, ‘Gender’ महिला-पुरुष, ‘Category’ यानी आप किस श्रेणी में आते हो, जिसमें सामान्य-एससी-एसटी और अन्य जो भी है वह भरना है.

>> आगे ‘Farmer Type’ के ऑप्शन में आपको सलेक्ट करना है कि आप छोटे किसान या बड़े यानि 1 से 2 हेक्टर जमीन हैं तो Small और ज्यादा हैं तो other लेना है.

>> ‘Select ID Type’, ‘Type of Identity Proof’ इसमें कुछ नहीं भरना है, इसके आलावा ‘Aadhar Number’ आधार नंबर जो अपने आप आ जाएंगे.

>> इसके बाद ‘IFSC Code’ जो आपको अपनी बैंक पासबुक में मिलेगा उसे डालना होगा, इसके बाद अपना पता, बैंक खाता नंबर, जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, माता-पिता या पति का नाम आदि जो भी जानकारी पूछी गई है वह सारी अपनी पर्सनल डिटेल भरनी है.

UP Shadi Anudan Yojana: बेटी की शादी पर सरकार से फ्री में लेने है 51 हजार रुपए तो घर बैठे ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन, सीधा पैसा आएगा आपके बैंक खाते में

रजिस्ट्रेशन से पहले जान लें कुछ नियम-शर्ते –

वहीं आपको बता दें आप इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन तो करना चाहते है, मगर कुछ नियम-शर्ते है, जिन्हें जानना भी बेहद जरुरी है. क्योंकि अगर आप इस श्रेणी में आते है तो ही योजना का फायदा उठा सकते है, अन्यथा नहीं.

इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले तो आप किसान होना जरूरी हैं और जमीन भी स्वयं के नाम की होनी चाहिए. वहीं अगर खेती की जमीन आपके पिता या दादा-परदादा के नाम की है तो आपको रजिस्ट्रेशन से पूर्व कृषि भूमि अपने स्वयं के नाम की करवानी होगी। इसके अलावा अगर आप वकील, डॉक्टर और इंजीनियर जैसे पेशे से हैं और खेती करते हैं तो आपको इस योजना का फायदा नहीं मिल सकता। इसके अलावा कई अन्य श्रेणी के लोगों को भी इस योजना का फायदा नहीं मिलता है.

केंद्र और राज्य सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी ऐसी ही जानकारी आगे भी पाना चाहते हो तो साइड में आ रहे बेल आइकन को दबाएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल जाए.

Tags : pm kisan samman nidhi yojana, pm kisan samman nidhi yojana status, pm kisan samman nidhi yojana list 2020, pm kisan samman nidhi yojna status, pm kisan samman nidhi 2021, pm kisan samman nidhi online kaise kare, pm kisan samman nidhi yojana app, pm kisan samman application status, pm kisan samman apply, pm kisan samman amount, pm kisan samman account correction, pm kisan samman aadhar link, pm kisan samman application form, pm kisan samman benefit status, pm kisan samman bank account correction, pm kisan samman benefit list, pm kisan samman check status, pm kisan samman correction, pm kisan samman form, pm kisan samman how to apply

Share to Your Friends Also

Leave a Comment