UP Shadi Anudan Yojana: बेटी की शादी पर सरकार से फ्री में लेने है 51 हजार रुपए तो घर बैठे ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन, सीधा पैसा आएगा आपके बैंक खाते में

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बेटियों की शादी के लिए उनके माता-पिता को आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराने के उद्देश्य से एक योजना चला रखी है. जिसका नाम है ‘शादी अनुदान योजना’ (Shadi Anudan Yojana). वैसे तो हर एक मां-बाप का सपना होता ही है कि वे अपनी लाडली बेटी विवाह बड़े धूमधाम के साथ करें, लेकिन कई गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण ये सपना उनके लिए साकार होना मुश्किलभरा हो जाता है.  

तो आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसे माता-पिता को अपनी बेटियों की शादी में कुछ आर्थिक रूप से  राहत देने एवं उनकी लाडलियों के जीवन को सुखमय बनाने के मकसद से शादी अनुदान योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सरकार की ओर से बेटी की शादी पर 51 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।

तो चलिए जान लेते है कि इस योजना का किन्हें मिल सकता है फायदा और क्या हैं शर्तें –

बता दें कि इस योजना का अगर कोई माता-पिता लाभ लेना चाहता है तो सबसे पहले जिस लड़की की शादी हो रही उनकी उम्र यानी आयु शादी के समय 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। वहीं जिस लड़के से उसकी शादी कर रहे है उनकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी अनिवार्य है. वहीं इस अनुदान योजना के तहत एक परिवार अधिकतम अपनी 2 बेटियों की शादी के समय योजना से लाभ ले सकता है. इसके आलावा एक शर्त यह भी है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए बेटी का जन्म उत्तर प्रदेश में ही हुआ होना चाहिए। दूसरी शर्त यह है कि अगर आपको इस योजना का लाभ लेना है तो आपको अपनी बेटी की शादी से 90 दिन पहले आवेदन करना होगा, नहीं तो फिर शादी के बाद में आवेदन किया जा सकता है।

ये परिवार कर सकते हैं आवेदन –

आपको बता दें कि योजना का लाभ लेने के लिए अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अल्पसंख्यक एवं सामान्य वर्ग (Gen.) के परिवारों की लड़कियां आवेदन कर सकती हैं।

इससे ज्यादा होगी वार्षिक आय तो नहीं मिलेगा फायदा –

इसके आलावा यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से है और इस योजना के लिए आवेदन करते हैं तो परिवार की वार्षिक आय 46 हजार 800 रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। जबकि शहरी क्षेत्र के परिवारों के लिए अधिकतम सालाना इनकम 56 हजार 400 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। बता दें कि यदि आपकी सालाना आय इससे अगर अधिक है तो इस योजना का आप लाभ नहीं ले सकते है.

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत –

इस योजना के तहत आवेदन के लिए माता-पिता का आय प्रमाण पत्र, बेटी और जिस लड़के के उसकी शादी कि जा रही है दोनों का आयु प्रमाण पत्र, सरकारी बैंक में खाता, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी। वहीं खास वर्ग वालों के लिए जाति प्रमाण पत्र भी जरूरी होगा।

ऐसे करें आवेदन –

इस योजना के तहत आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जिसकी बेहद ही सरल प्रक्रिया है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको http://www.shadianudan.upsdc.gov.in/Default.aspx वेबसाइट खोलनी होगी.

वेबसाइट खुलने पर आपको नया पंजीकरण के लिए नीचे तीन ऑप्शन दिखाई देंगे. जिसमें सबसे पहला सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग आवेदन, दूसरा अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी आवेदन और तीसरा अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी आवेदन. इसके बाद आप जिस वर्ग यानी श्रेणी से आते हो उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र यानी फॉर्म कुल जायेगा, जिसमें आपको –

पु़त्री की शादी की तिथि  

जनपद

शहरी/ग्रामीण क्षेत्र

तहसील

आवेदक का फोटो अपलोड करें          

पु़त्री का फोटो अपलोड करें

वगैरह अपनी पसर्नल मांगी गई जानकारी भरकर कर सेव (SAVE) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

केंद्र और राज्य सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी ऐसी ही जानकारी आगे भी पाना चाहते हो तो साइड में आ रहे बेल आइकन को दबाएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल जाए.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment