kanya Sumangala Yojana: सरकार दे रही है इस योजना के तहत प्रदेश की बेटियों को 15 हजार रुपए, ऐसे करें घर बैठे ऑनलाइन आवेदन

दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार ने कन्या (बेटी) उत्थान के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना चला रखी है. आपको बता दें कि यूपी सरकार ने वर्ष 2019 में इस योजना कि शुरुआत की थी. इस योजना को शुरू करने का सरकार का यह मकसद था कि प्रदेश का हर गरीब परिवार अपनी बेटी का अच्छे तरीके से पालन-पोषण करें और उन्हें उच्च शिक्षा दिलाएं ताकि वह खुद अपने पैरों पर खड़ी हो सकें. इस योजना के तहत यूपी सरकार हर बेटी के बैंक खाते में 6 किस्तों में कुल 15 हजार रुपए डालती है. अगर आप भी लेना चाहते हो इस योजना का फायदा तो जानें इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी और करें अपनी बेटियों के लिए आवेदन.  

कौन ले सकता है इस योजना का फायदा –

  • कन्या का परिवार उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए, इसके लिए उनके पास स्थाई निवास प्रमाण पत्र यानी आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, बिजली का बिल, पानी का बिल इनमें से किसी एक का एक का होना अनिवार्य है.
  • परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार अपनी दो बेटियों के लिए आवेदन कर सकता है, इससे अधिक के लिए नहीं.
  • परिवार में अधिकतम दो ही संतान होनी चाहिए.
  • अगर माता ने दूसरे प्रसव के दौरान जुड़वां बच्चों को जन्म दिया हो तो इस स्थिति में तीसरी लड़की के लिए भी फायदा उठा सकते है.
  • अगर माता ने पहले प्रसव के दौरान लड़की को जन्म दिया है और दूसरे प्रसव के दौरान फिर जुड़वां दो लडकियों को जन्म डे दिया है तो ऐसी स्थिति में तीनों लडकियों को इस योजना का फायदा मिलेगा.
  • यदि परिवार ने किसी अनाथ लड़की को गोद ले लिया है, तो परिवार की जैविक संतानों तथा विधिक रूप में गोद ली गई संतानों को शामिल करते हुए अधिकतम दो लडकियों के लिए ही इस योजना का फायदा ले सकते है.

इन दस्तावेजों की रहेगी जरूरत –

इस योजना का लाभ लेने के लिए परिवार का राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र -मतदाता पहचान पत्र, यदि बेटी गोद ली हुई है तो गोद लेने का प्रमाण पत्र आदि होने आवश्यक है.

योजना के तहत इस प्रकार मिलेगी राशि-

प्रथम श्रेणी- राज्य की नवजात बच्ची जिसका जन्म 1 अप्रैल 2019 या उसके बाद हुआ हो। उन्हें 2000 रुपए की धनराशि एकमुश्त दी जाएगी.

द्वितीय श्रेणी- परिवार में वह बालिका जिनका एक वर्ष के भीतर सम्पूर्ण टीकाकरण हो गया हो और उसका जन्म 1 अप्रैल 2018 से पूर्व न हुआ हो, उसे 1000 रुपए की धनराशि दी जाएगी.  

तृतीय श्रेणी- इसमें ऐसी बालिकाओं को सम्मिलित किया गया है, जिन्होंने चालू शेक्षणिक सत्र में पहली कक्षा में प्रवेश लिया हो। उन्हें सरकार की ओर से 2000 रुपए दिए जाएंगे.

चतुर्थ श्रेणी– इसमें उन बालिकाओं को सम्मिलित किया गया है, जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान छठी कक्षा में प्रवेश लिया हो उन्हें 2000 रुपए मिलेंगे.

पंचम श्रेणी- इस श्रेणी में ऐसी लडकियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान कक्षा 9 में प्रवेश लिया हो, उन्हें 3000 दिए जाएंगे.

षष्टम श्रेणी- इस अंतिम श्रेणी में उन सभी लड़कियों को लिया गया है, जिन्होंने 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण करके चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान स्नातक-डिग्री या कम से कम दो वर्ष के डिप्लोमा में प्रवेश लिया हो। इन्हें सरकार कि ओर से 5000 रुपए की धन राशि दी जाती है.

इस योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे करें अपना ऑनलाइन पंजीकरण –

>> सबसे पहले आपको सरकार की अधिकारिक वेबसाइट mksy.up.gov.in पर जाना होगा.

>> उसके बाद नागरिक सेवा पोर्टल ‘Citizen Service Portal’ के ऑप्शन  पर क्लिक करें.

>> फिर आपको ‘I agree’ (मैं सहमत हूं) के आगे दिखाई दे रहे बॉक्स पर टिक यानी राइट करें और ठीक नीचे आ रहे ‘Continue’ (जारी रखें) के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

>> जिसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. जिसमें पूछी गई सारी सूचनाएं भरने के बाद नीचे आ रहे केप्चा कोड को आगे खाली बॉक्स में भरना है. इसके बाद ‘Send otp SMS OTP’ ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

>> इसके साथ ही आपके मोबाईल में ओटीपी आ जाएगी, जिसे आपको सही तरीके से भर देना है.

>> आपके द्वारा ये ओटीपी भरने के साथ ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

>> इसी दौरान आपको यूज़र आईडी मिल जाएगी. जिससे आपको MKSY Portal Login करना होगा.  

>>  यूज़र आईडी डालने का बाद नीचे वाले बॉक्स में पासवर्ड और फिर इससे नीचे के बॉक्स में केप्चा कोड डाल दें और साइन इन करें.

>> जिसके बाद आपको कन्या पंजीकरण के आवेदन फॉर्म मिल जाएगा, जिसमें आपको अपनी बेटी से संबधित  पूछी गई सारी जानकारी भरनी होगी और मांगे गए दस्तावेज़ों को अपलोड करने के बाद सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

तो दोस्तों इस प्रकार आप इस योजना के तहत आपकी बेटी के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है.

ऐसे खोजें अपनी लॉगइन आईडी –

>> इसके लिए सबसे पहले आपको महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट mksy.up.gov.in पर जाना होगा. जहां होम पेज पर नए फीचर्स/रिपोर्ट्स दिखाई देगी, जिसमें ‘अपनी लॉगइन आईडी खोजें’ फाइंड योर लॉगइन आईडी का ऑप्शन दिखाई देगा. जिस पर क्लिक करना होगा.

>> जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा, जिसमें आपको मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा.

>> अब आपको वेरीफाई मोबाइल नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, इसके साथ ही आपका लॉगइन आईडी आपको कंप्यूटर स्क्रीन उपलब्ध हो जाएगी.

केंद्र और राज्य सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी ऐसी ही जानकारी आगे भी पाना चाहते हो तो साइड में आ रहे बेल आइकन को दबाएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल जाए.

Tags : kanya sumangala yojana uttar Pradesh, kanya sumangala yojana 2021 status check, kanya sumangala yojana UP, kanya sumangala yojana apply online, kanya sumangala yojana apply, kanya sumangala yojana application form pdf download, kanya sumangala yojana age limit, kanya sumangala yojana application status, kanya sumangala yojana apply online up, kanya sumangala yojana benefits, kanya sumangala yojana beneficiary status, cm kanya sumangala yojana, cm kanya sumangala yojana online apply, cm kanya sumangala yojana online application, kanya sumangala yojana details, kanya sumangala yojana documents, kanya sumangala yojana download form, kanya sumangala yojana eligibility in hindi, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना क्या है, कन्या सुमंगला योजना में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, कन्या सुमंगला योजना पात्रता, कन्या सुमंगला योजना Online Apply, सुमंगला योजना की जानकारी, सुमंगला योजना यूपी, कन्या सुमंगला योजना यूपी

Share to Your Friends Also

Leave a Comment