UP VDO Re-Exam Admit Card 2023: यहां से डाउनलोड करें यूपीएसएसएससी ग्राम पंचायत अधिकारी का एडमिट कार्ड

UPSSSC VDO Admit Card 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आज ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक भर्ती 2018 की पुनः परीक्षा का एडमिट कार्ड आज 19 जून को जारी कर दिया गया है. यूपी वीडीओ का रि-एग्जाम एडमिट कार्ड यूपीएसएसएससी की अधिकारिक वेबसाइट- upsssc.gov.in पर अपलोड किया गया है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए डाउनलोड कर सकते है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक हमने आपकी सुविधा के लिए नीचे दे दिया है.

UP VDO Re-Exam Admit Card 2023 Direct Link

उत्तर प्रदेश सबओर्डीनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक का एग्जाम 26 और 27 जून 2023 को आयोजित कराया जाएगा. परीक्षा दोनों दिन कुल 4 पालियों में आयोजित होगी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए कुल 19 जिलों में 737 केंद्र बनाएं जाएंगे. इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए 2018 में आवेदन फॉर्म बोर्ड ने मांगे थे. 2018 में कुल 14,33,839 महिला और पुरुष अभ्यर्थियों ने इस भर्ती में फॉर्म भरा था. इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा 22-23 दिसंबर 2018 को हुई थी. इस परीक्षा में गड़बड़ी होने के चलते भर्ती बोर्ड ने 25 मार्च 2021 को इसे निरस्त कर पुनः कराने का फैसला किया था.

आपको बता दें कि इस भर्ती के जरिए उत्तर प्रदेश के पंचायतीराज विभाग में ग्राम पंचायत अधिकारी के 1527 पद भरे जाएंगे. वहीं उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग में ग्राम विकास अधिकारी के 362 और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 64 पद भरें जाएंगे. कुल इस भर्ती के तहत 1953 पदों को भरा जाना स्वीकृत है.

Category Gram Panchayat Adhikari Gram Vikas Adhikari Samaj Kalyan Prayvekshak
UR 841 182 33
OBC 370 97 17
SC 296 76 14
ST 20 07 00
Total 1527 362 64
1953 Post

UP VDO Re-Exam Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download UP VDO Re-Exam Admit Card 2023)

  1. UP VDO Re Exam Admit Card Download करने हेतु सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट- upsssc.gov.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर UP VDO Re Exam Admit Card पर क्लिक करें.
  3. अब रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर और कैप्चा कोड भरकर Download Admit Card पर क्लिक करें.
  4. स्क्रीन पर UP VDO 2023 Admit Card ओपन हो जाएगा.
  5. Print पर क्लिक करके Admit Card Download कर लें.

UP VDO Re-Exam 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 30-05-2018
Application Last Date 25-06-2018
Exam Date 22-23 December 2018
Re-Exam Date 26-27 June 2023
Re-Exam Admit Card Release Date 19-06-2023

UP VDO Re-Exam 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Re-Exam Date Notice PDF Download
Re-Exam Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About UP VDO Re-Exam Admit Card 2023

Q. UP VDO Re-Exam Kab Hoga?

Ans. UP VDO Re-Exam 26 और 27 जून 2023 को आयोजित होगा.

Q. UP VDO Re-Exam Admit Card Kab Aayega?

Ans. UP VDO Re-Exam Admit Card आज 19 जून को जारी हो गया है.

Q. UP VDO Re-Exam Admit Card Kaise Nikale?

Ans. UP VDO Re-Exam Admit Card ऑफिसियल वेबसाइट- upsssc.gov.in से डाउनलोड करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment