Rajasthan JET Result 2024: यहां से राजस्थान जेट का रिजल्ट देखें

Rajasthan JET Exam Result 2024: कृषि विद्यालय, जोधपुर द्वारा आयोजित हुई जेट परीक्षा यानि जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2024 के नतीजों का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. जेट प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जोधपुर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी द्वारा आज 06 जुलाई 2024 को जारी कर दिया गया है. जेट का रिजल्ट जारी होने के बाद हमारें द्वारा नीचे डायरेक्ट लिंक भी दे दिया गया है.

Rajasthan JET Result 2024 Direct Link

राजस्थान जेट एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर की ऑफिसियल वेबसाइट- jetauj2024.com पर अपलोड हुआ है. परीक्षार्थी अपना जेट प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से देख पाएंगे. पासवर्ड याद न हो पर इसे ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से फॉरगॉट भी कर सकते है.

Rajasthan JET Result 2024 Kaise Check Kare (How To Check Rajasthan JET Result 2024)

  1. जेट का रिजल्ट चेक करनें के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- jetauj2024.com पर जाएं.
  2. होम पेज पर यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर Sign In करें.
  3. अगले पेज में Print Marksheet पर क्लिक करे.
  4. फिर एप्लीकेशन नंबर डालकर Show Marksheet पर क्लिक कर दें.
  5. स्क्रीन पर राजस्थान जेट रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
  6. Click Here To Print पर प्रेस करकें राजस्थान जेट रिजल्ट डाउनलोड कर लें.

Rajasthan JET Result 2024 Overview

राजस्थान जेट का रिजल्ट मार्कशीट के रूप में जारी होगा. जेट मार्कशीट में कैंडिडेट्स को प्राप्त हुए कुल अंक लिखें रहेंगे. इसी के साथ कृषि विज्ञान, जीव विज्ञान और रसायन विज्ञान/ भौतिक विज्ञान/ गणित में प्राप्त मार्क्स भी सब्जेक्ट वाइज लिखें होंगे.

जेट स्कोर कार्ड यानि मार्कशीट में कैंडिडेट की रैंक भी अंकित होगी. राज्य स्तरीय रैंक के साथ कैटेगरी रैंक भी स्कोर कार्ड में प्रदर्शित होगी. इन सबके अलावा कैंडिडेट्स का रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, कैटेगरी इत्यादि पर्सनल जानकारी भी लिखी होगी.

Rajasthan JET Result 2024 Kab Aayega ? Rajasthan JET Result Date

एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी जोधपुर (एयूजे) की ओर से 06 जुलाई को फ़िलहाल प्री-पीजी और पीएचडी-2024 की प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है. जेट के सभी पाठ्यक्रमों का रिजल्ट भी जल्द ही जारी होगा.

Rajasthan JET 2024 Schedule

राजस्थान जेट प्रवेश परीक्षा के लिए कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर ने 14 मार्च से 6 मई 2024 तक एग्रीकल्चर संबंधित डिग्री कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे थे. इन कैंडिडेट्स की परीक्षा 2 जून 2024 को हुई थी, जिनके एडमिट कार्ड 27 मई 2024 को रिलीज हुए थे.

राजस्थान जेट की ऑफिसियल आंसर की का भी प्रकाशन किया गया था. राजस्थान जेट की आंसर की 10 जून 2024 को रिलीज हुई थी, जिस पर कैंडिडेट्स को 11 से 13 जून तक आपत्ति दर्ज कराने का भी मौका दिया गया था. ओएमआर शीट भी आंसर की के साथ रिलीज हुई थी.

अब 06 जुलाई को प्री-पीजी और पीएचडी-2024 की प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है जेट का रिजल्ट जल्द ही जारी होगा, उसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. काउंसलिंग सात दिन के भीतर होगी. काउंसलिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद फर्स्ट कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट 17 जुलाई 2024 को जारी की जाएगी.

जिन कैंडिडेट्स को फर्स्ट लिस्ट में कॉलेज आवंटित होगा, उन्हें 17 से 19 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन फीस जमा कर कॉलेज में एडमिशन लेना होगा. जो कैंडिडेट्स निर्धारित अवधि में दाखिला नही लेंगे, वह सीटें रिक्त हो जाएगी.

इन रिक्त सीटों पर सेकंड कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट 22 जुलाई 2024 को जारी होगी. इसी प्रकार थर्ड लिस्ट का भी प्रकाशन होगा, जो कि 27 जुलाई 2024 को होगा. जिन कैंडिडेट्स को कॉलेज आवंटित होने के बाद दूसरी कॉलेज लेनी होगी, उन्हें अपवर्ड मूवमेंट प्रक्रिया में भाग लेना होगा.

अपवर्ड मूवमेंट का रिजल्ट 24 जुलाई 2024 को रिलीज होगा. जिन कैंडिडेट्स को कॉलेज आवंटित किया जाएगा, उन्हें 1 और 2 जुलाई 2024 मूल दस्तावेज यानि ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी.

Rajasthan JET 2024 Exam Pattern

राजस्थान जेट एग्जाम में बहुविकल्पीय प्रकार के 120 प्रश्न पूछे गए थे. प्रत्येक प्रश्न के 4 अंक थे. वहीं नेगेटिव मार्किंग 1 अंक की थी. प्रश्न पत्र में प्रत्येक प्रश्न के 5 विकल्प दिए गए थे. यदि किसी प्रश्न का उत्तर कैंडिडेट को नहीं पता था, तो उसे पांचवां विकल्प चयन करना था.

यदि प्रश्न-पत्र में कुल 5 प्रश्न के किसी भी ऑप्शन को कैंडिडेट ने नहीं चुना है, तो उसे अपात्र माननें का प्रावधान भी रखा गया है. यह प्रश्न-पत्र में निर्धारित 2 घंटे की अवधि में हल करना था. एग्जाम पेपर में एग्रीकल्चर के 40 प्रश्न, बायोलॉजी के 40 प्रश्न और केमिस्ट्री/ फिजिक्स/ मैथमेटिक्स के 40 प्रश्न थे.

  • Exam Mode: Offline (OMR Based)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 120
  • Total Marks: 480
  • Time Duration: 02 Hours
  • Negative Marking: 01 Marks
Exam Patern
Subject No. of Questions No. of Marks
Agriculture 40 160
Biology 40 160
Chemistry/ Physics/ Mathematics 40 160
Total 120 480

Rajasthan JET 2024 Selection Process

राजस्थान जेट की चयन प्रक्रिया 2 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में लिखित परीक्षा संपन्न हो चुकी है. परीक्षा में पास हुए कैंडिडेट्स काउंसलिंग में भाग लेंगे. काउंसलिंग के जरिए ही एग्रीकल्चर कोर्स के लिए कॉलेज आवंटित किया जाएगा.

  • Stage 1: Written Exam
  • Stage 2: Counselling

Rajasthan JET Result 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 14-03-2024
Application Last Date 06-05-2024
Exam Date 02-06-2024
Admit Card Release Date 27-05-2024
Answer Key Release Date 10-06-2024
Result Release Date 06-07-2024

Rajasthan JET Result 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Short Notification Click Here
Official Notification Click Here
Admit Card Click Here
Answer Key Click Here
Result Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Rajasthan JET Result 2024

Q. राजस्थान जेट रिजल्ट 2024 कब आएगा ?

Ans. जेट का रिजल्ट जल्द ही जारी होगा.

Q. राजस्थान जेट रिजल्ट 2024 कैसे निकालें ?

Ans. राजस्थान जेट रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट- jetauj2024.com से निकालें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment