Rajasthan 8th Board Result 2024 Check Online And Download Marksheet: यहां से राजस्थान बोर्ड आठवीं का रिजल्ट देखें

Rajasthan Board 8th Result 2024: पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान बीकानेर (Registrar, Education Departmental Examination, Bikaner- REDE) द्वारा आयोजित की गई आठवीं बोर्ड परीक्षा (Rajasthan 8th Board Exam 2024) के रिजल्ट (Rajasthan 8th Class Result) का इंतजार कर रहें छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. राजस्थान आठवीं कक्षा का परीक्षाफल (Rajasthan Board 8th Result 2024) यानी परीक्षा परिणाम (Rajasthan 8th Result) आज 30 मई 2024 को घोषित कर दिया गया है. परीक्षा देनें वाले छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए हमनें नीचे राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट चेक (Rajasthan 8th Board Result 2024 Check) करनें का डायरेक्ट लिंक (Rajasthan 8th Result 2024 Direct Link) दे दिया है, जो कि रिजल्ट (Rajasthan Board Class 8th Result) जारी होने के बाद एक्टिवेट भी हो चुका है.

Rajasthan Board 8th Result 2024 Direct Link

स्टूडेंट्स के आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम (Rajasthan Board Class 8 Result 2024) राजस्थान बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट (Rajasthan Board 8th Result 2024 Official Website)- rrajshaladarpan.nic.in पर रिलीज हुआ है. बालक-बालिकाएं स्वयं का रिजल्ट (Rajasthan Board 8th Class Result 2024) या अभिभावक अपने बच्चो का रिजल्ट (Rajasthan Board Class 8th Result 2024) रोल नंबर की सहायता से चेक कर सकते है. रिजल्ट चेक (8th Board Result Check) करनें के लिए जरुरी रोल नंबर स्टूडेंट्स को प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) से प्राप्त होंगे.

राजस्थान बोर्ड आठवीं कक्षा का रिजल्ट (Rajasthan Board Result 2024 Class 8) मार्कशीट (Rajasthan Board 8th Marksheet 2024) के रूप में देखनें को मिलेगा. रिजल्ट मार्कशीट (Rajasthan Board 8th Result 2024 Marksheet) में विद्यार्थी को ग्रेड दिए जाएंगे. अर्थात् ग्रेड में आठवीं का रिजल्ट (8th Board Result) मिलेगा. हिंदी, इंग्लिश, साइंस, सामाजिक विज्ञान, गणित और तृतीय भाषा सभी विषयों के अंक ग्रेड में रहेंगे, तथा ऑवरऑल रिजल्ट (Rajasthan Class 8th Result 2024) भी ग्रेड में ही होगा. रिजल्ट मार्कशीट (8th Board Result 2024 Marksheet) में पास या फैल भी लिखा रहेगा.

राजस्थान बोर्ड आठवीं रिजल्ट मार्कशीट (Rajasthan Board 8th Result Marksheet) में ग्रेड के अलावा विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, रोल नंबर, स्कूल का नाम और डिस्ट्रिक्ट नेम लिखा रहेगा. आठवीं बोर्ड की रिजल्ट मार्कशीट (Rajasthan Board 8th Result Marksheet) को डाउनलोड (Rajasthan 8th Board Result 2024 Marksheet Download) प्रिंट पर क्लिक करकें कर पाएंगे.

Rajasthan 8th Board Result 2024 Kaise Check Kare ? (How To Check Rajasthan 8th Board Result 2024)

  1. Rajasthan Board 8th Result 2024 Check करनें के लिए सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट- rajshaladarpan.nic.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Class 8th Result 2024 पर क्लिक करें.
  3. अब Class 8th (प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता) व अपना डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट करें.
  4. इसके बाद रोल नंबर व कैप्चा कोड भरकर Search का बटन दबाएं.
  5. स्क्रीन पर Rajasthan 8th Board Result ओपन हो जाएगा.
  6. Print पर क्लिक करकें Rajasthan 8th Class Result 2024 Download कर लें.

Rajasthan 8th Board Result 2024 Date And Time

राजस्थान आठवीं बोर्ड का रिजल्ट (Rajasthan 8th Class Board Result 2024) का इंतजार परीक्षा में उपस्थित हुए विद्यार्थी बेसब्री से कर रहे थे. यह रिजल्ट (Rajasthan Board 8 Result 2024) का इंतजार अब खत्म हो चुका है. राजस्थान बोर्ड द्वारा आठवीं कक्षा का परिणाम (Rajasthan Board Result 2024 Class 8th) आज 30 मई 2024 को रिलीज कर दिया गया है, इसकी घोषणा प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने की है. रिजल्ट टाइमिंग (Rajasthan 8th Board Result 2024 Time) दोपहर 3 बजे की थी. दोपहर 3 बजे आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम (Rajasthan 8th Result 2024) घोषित कर दिया गया है.

Rajasthan 8th Board Time Table 2024

राजस्थान बोर्ड आठवीं कक्षा की परीक्षा 28 मार्च से 4 अप्रैल 2024 तक हुई थी. परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक का था. पहली परीक्षा 28 मार्च को अंग्रेजी विषय की हुई थी. दूसरी परीक्षा 30 मार्च को गणित सब्जेक्ट की आयोजित की गई थी. विज्ञान की परीक्षा 1 अप्रैल 2024 को हुई थी. सामाजिक विज्ञान का एग्जाम 2 अप्रैल को था. 3 अप्रैल को हिंदी का पेपर स्टूडेंट्स ने दिया था. 4 अप्रैल 2024 को अंतिम परीक्षा तृतीय भाषा- संस्कृत, उर्दू, सिंधी, गुजरात या पंजाबी में से एक विषय की स्टूडेंट के लिए हुई थी.

Time Table
Subject Exam Date
अंग्रेजी (English) 28-03-2024
गणित (Maths) 30-03-2024
विज्ञान (Science) 01-04-2024
सामाजिक विज्ञान (Social Science) 02-04-2024
हिन्दी (Hindi) 03-04-2024
तृतीय भाषा (Third Language)- संस्कृत, उर्दू इत्यादि 04-04-2024

Rajasthan 8th Board Result 2024 Grading System

राजस्थान बोर्ड आठवीं के रिजल्ट 5 प्रकार के ग्रेड- A, B, C, D और E होंगे. ग्रेड- A के मार्क्स 81 से 100 रहेंगे. ग्रेड- B के अंक 61 से 80 के बीच होंगे. ग्रेड- C के 41 से 60 के बीच अंक होंगे. वहीं ग्रेड- D के अंक 33 से 40 के बीच होंगे. ग्रेड- E के अंक 0 से 32 के बीच रहेंगे.

Grading System
Grade Marks
Grade A 81-100
Grade B 61-80
Grade C 41-60
Grade D 33-40
Grade E 00-32

Rajasthan 8th Board Result 2024 Overview

राजस्थान बोर्ड 2024 की आठवीं परीक्षा में शामिल होने हेतु 14 लाख 59 हजार 415 विद्यार्थियों ने अप्लाई किया था. इसमें से 14 लाख 38 हजार 190 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा केंद्र पर एग्जाम दिया था, जबकि शेष स्टूडेंट्स सेंटर पर अनुपस्थित रहे थे. राज्य भर में आठवीं बोर्ड परीक्षा के सफल संचालन के लिए 9601 केन्द्रों का गठन किया गया था.

Rajasthan 8th Board Result 2024 Important Dates

Important Dates
Exam Date 28 March To 04 April 2024
Result Release Date 29-05-2024
Result Timing 03.00 PM

Rajasthan 8th Board Result 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Time Table Click Here
Result Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Rajasthan 8th Board Result 2024

Q. Rajasthan Board 8th Result 2024 Date And Time Kya Hai?

Ans. Rajasthan 8th Class Result Date 30 मई 2024 है, तथा Rajasthan 8th Board Result Time दोपहर 3 बजे का है.

Q. Rajasthan Board 8th Result Kaise Dekhe?

Ans. Rajasthan Board 8th Result ऑफिसियल वेबसाइट- rajshaladarpan.nic.in से देखें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment