PTET Result 2024 Rajasthan Official Website: यहां से चेक करें पीटीईटी का रिजल्ट

PTET Result 2024: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (Vardhman Mahaveer Open University) द्वारा पीटीईटी परीक्षा 2024 का परिणाम (PTET Exam Result 2024) आज 04 जुलाई को शाम 4.00 बजे जारी कर दिया गया है. वीएमओयू द्वारा पीटीईटी का रिजल्ट शाम 4 बजे अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)- ptetvmou2024.com पर अपलोड किया गया है. अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते है. हालांकि रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

PTET Result 2024 Direct Link

वीएमओयू द्वारा पीटीईटी एग्जाम का आयोजन ऑफलाइन मोड में ओएमआर शीट द्वारा 09 जून को करवाया गया था. परीक्षा में कुल 4 लाख 28 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें बी.ए. बी.एड/बी.एससी. बी.एड प्रवेश परीक्षा हेतु करीब 1 लाख 53 हजार अभ्यर्थी तथा बी.एड प्रवेश परीक्षा हेतु 2 लाख 74 हजार अभ्यर्थी शामिल है. परीक्षा सफलतापूर्वक समाप्त होने के बाद वीएमओयू द्वारा परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी 17 जून को जारी कर दी गई थी. वहीं आज रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है.

PTET Result 2024 Kaise Check Kare (How To Check PTET Result 2024)

  • PTET Exam Result 2024 Check करने के लिए ptetvmou2024.com वेबसाइट पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर 4 वर्षीय बी.ए. बी.एड/बी.एससी. बी.एड का रिजल्ट चेक करने के लिए Click Here for B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. 4 Year Course ऑप्शन का चयन करें.
  • उसके बाद ‘Result Integrated 2024‘ पर क्लिक करें.
  • वहीं 2 वर्षीय बी.एड का रिजल्ट चेक करने हेतु Click Here for B.Ed 2 Year Course विकल्प को चुनें.
  • अगले पेज में ‘Result PTET 2024‘ पर क्लिक करें.
  • अब Roll Number और Date of Birth भरकर Proceed बटन को दबाएं.
  • प्रोसीड करते ही स्क्रीन पर PTET 2024 Result ओपन हो जाएगा.
  • मार्कशीट को डाउनलोड करने के लिए Print पर क्लिक करें.

PTET Result 2024 Kab Aur Kitne Baje Aayega (PTET Result 2024 Date & Time)

पीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट आज 04 जुलाई को जारी कर दिया गया है. वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) द्वारा आज शाम 4.00 बजे रिजल्ट घोषित किया गया है. अभ्यर्थी रिजल्ट जारी होने के बाद अब ऑफिसियल वेबसाइट- ptetvmou2024.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.

  • Result Date : 4 July 2024
  • Result Time : 4:00 PM

PTET College Admission Process 2024

वीएमओयू द्वारा पीटीईटी एग्जाम का रिजल्ट जारी किये जाने के पश्चात काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई है. काउंसलिंग में सभी पात्र अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे. काउंसलिंग हेतु आवेदन समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों के अंको के अनुसार कॉलेज आवंटित किये जाएंगे. कॉलेज आवंटित होने के बाद अभ्यर्थियों को कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.

  • Stage 1 : Written Exam
  • Stage 2 : Counselling
  • Stage 3 : Reporting In Allotted College

PTET Counselling 2024 Schedule

दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए. बीएड और बीएसी. बीएड पाठ्यक्रम के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 06 जुलाई से 12 जुलाई के बीच करवाना होगा. काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए 5000/- फीस निर्धारित की गई है. काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को 07 जुलाई से 14 जुलाई के बीच कॉलेज चयन का विकल्प ऑनलाइन भरना होगा. वीएमओयू द्वारा फर्स्ट राउंड की कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट 17 जुलाई को जारी की जाएगी.

PTET 2024 Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 6 March 2024
Online Application Last Date 6 May 2024
Admit Card Release Date 2 June 2024
Exam Date 9 June 2024
Answer Key Release Date 17 June 2024
Result Date 4 July 2024

PTET 2024 Important Links

Important Links
PTET 2024 VMOU Official Website Click Here
PTET 2024 Official Notification PDF Download
PTET Result 2024 Click Here
PTET Counselling Guidelines 2024 PDF Download
PTET 2024 Counselling Schedule PDF Download
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About PTET Result 2024

Q. Is PTET result 2024 declared?

Ans. PTET Result Is Declared Today On 4th July 2024

Q. How To Check PTET Result 2024

Ans. Check PTET Result 2024 From ptetvmou2024.com Website. However Direct Link Is Mentioned Above.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment