GSEB 10th Result 2024 Check Online: यहां से चेक करें गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट

GSEB 10th Result 2024 Gujarat Board: गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Gujarat Secondary & Higher Secondary Education Board) द्वारा कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज 11 मई को सुबह 8 बजे जारी कर दिया गया है. गुजरात बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं का रिजल्ट विभाग की अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)- gseb.org पर रिलीज किया गया है. विद्यार्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर सीट नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते है. हलांकि रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

GSEB 10th Result 2024 Direct Link

गुजरात बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं का परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 22 मार्च तक किया गया था. परीक्षा प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजकर 15 मिनट तक करवाई गई थी. बोर्ड द्वारा 11 मार्च को प्रथम भाषा, 13 मार्च को गणित, 15 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 18 मार्च को विज्ञान, 20 मार्च को अंग्रेजी एवं 21 मार्च को गुजराती तथा 22 मार्च को गुजराती के अन्यत्र द्वितीय भाषा की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद अब बोर्ड ने 11 मई को रिजल्ट जारी कर दिया है.

GSEB Class 10th Exam Schedule
Date of Exam Subject
11 March 2024 First Language
13 March 2024 Mathematics
15 March 2024 Social Science
18 March 2024 Science & Technology
20 March 2024 English
21 March 2024 Gujarati (Second Language)
23 March 2024 Second Language (Other Than Gujarati)

GSEB 10th Result 2024 Kaise Check Kare (How To Check GSEB 10th Result 2024)

  • Gujarat Board 10th Result 2024 Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- gseb.org वेबसाइट पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर सीट नंबर की सीरीज चुनकर अपने 6 अंको के Seat Number और Captcha Code भरे तथा Go का बटन दबाएं.
  • अब स्क्रीन पर GSEB Class 10th Result 2024 ओपन हो जाएगा.
  • मार्कशीट को डाउनलोड करने के लिए Print पर क्लिक करें.

GSEB 10th Result 2024 Kab Aur Kitne Baje Aayega (GSEB 10th Result 2024 Date & Time)

गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GHSSB) द्वारा कक्षा 10वीं का परिणाम (Class 10th Result 2024) 11 मई को जारी कर दिया गया है. सुबह 8 बजे ऑफिसियल वेबसाइट पर रिजल्ट की घोषणा की गई है. विद्यार्थी ऑफिसियल वेबसाइट से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते है.

  • Result Date : 11 May 2024
  • Result Time : 8:00 AM

GSEB 10th Total Students Appeared

गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में इस वर्ष 7 लाख 6 हजार 370 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए पंजीकृत थे. जिसमें से 6 लाख 99 हजार 598 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इस वर्ष कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 82.56% प्रतिशत रहा है. यानी इस वर्ष कुल 5 लाख 77 हजार 556 विद्यार्थी पास हुए हैं. वहीं वर्ष 2023 में कुल 7 लाख 34 हजार 898 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें से 64.62 फीसदी विद्यार्थी यानी 4 लाख 74 हजार 893 विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे.

  • Gujarat Board 10th Exam 2024 Total Students
    • Total Registered Students : 7,06,370
    • Total Present Students : 5,77,556
    • Students Passed- 5,77,556
    • Pass Percentage : 82.56%
  • Gujarat Board 10th Exam 2023 Total Students
    • Total Registered Students : 7,34,898
    • Total Present Students : 4,74,893
    • Pass Percentage : 64:62%

Gujarat Board 10th Grading System

Marks RangeGrade
91-100 A1
81-90 A2
71-80 B1
61-70 B2
51-60 C1
41-50 C2
33-40 D
21-32 E1
20 and below E2

GSEB Class 10th Passing Criteria

गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं (GSEB SSC Exam) में उत्तीर्ण (Pass) होने हेतु विद्यार्थी को पास होने हेतु कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने अनिवार्य है. विद्यार्थी यदि किसी भी विषय में 33 फीसदी से कम अंक प्राप्त करता है तो वह उस विषय में अनुत्तीर्ण माना जाएगा. वहीं विद्यार्थी को अगर 2 से अधिक विषयों में 33 से कम अंक मिलते है तो ऐसे में वह पूर्ण रूप से अनुत्तीर्ण हो जाएगा. जबकि 2 विषयों में फेल होने पर कम्पार्टमेंट एग्जाम के जरिए विद्यार्थी कक्षा 10वीं पास कर सकता है.

GSEB Class 10th Important Dates

Important Dates
Exam Date 11 March To 22 March 2024
Result Date 11 May 2024

GSEB Class 10th Important Links

Important Links
Official Website Click Here
10th Result Click Here
12th Result Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About GSEB Class 10th Result 2024

Q. When declared 10th result 2024 Gujarat board?

Ans. GSEB SSC (10th) Result Is Declared On 11th May At 8 AM.

Q. How to check GSEB 10th result?

Ans. Students Can Check Their Result From gseb.org Website By Using Their Seat Number.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment