Bihar Polytechnic Result 2024: यहां से बिहार पॉलिटेक्निक का रिजल्ट देखें

Bihar Polytechnic Entrance Exam 2024 Result: बिहार सयुंक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित की गई पॉलिटेक्निक (अभियंत्रण) प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. बिहार पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2024 का रिजल्ट आज 14 जुलाई 2024 को रिलीज कर दिया गया है. इसी के साथ बिहार डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के अंतर्गत आयोजित हुई पॉलिटेक्निक (अभियंत्रण) परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है. आपकी सुविधा के लिए नीचे रिजल्ट चेक करनें का डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है.

Bihar Polytechnic Result 2024 Direct Link

बिहार पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट बीसीईसीईबी की ऑफिसियल वेबसाइट- bceceboard.bihar.gov.in पर अपलोड किया गया है. कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से चेक कर सकते है. रोल नंबर पॉलिटेक्निक एग्जाम के एडमिट कार्ड से प्राप्त हो जाएंगे.

बिहार पॉलिटेक्निक रिजल्ट स्कोर कार्ड/रैंक कार्ड के रूप में होगा. रैंक कार्ड में कैंडिडेट्स की कैटेगरी रैंक और स्टेट रैंक लिखी होगी. इसके अलावा रैंक कार्ड में कैंडिडेट की पर्सनल जानकारी जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, कोर्स ग्रुप, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, कैटेगरी, जेंडर और डेट ऑफ बर्थ लिखा होगा.

Rank Card of DCECE[PE/PM/PMM]-2024

बिहार सयुंक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board/BCECEB) ने डिप्लोमा -सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2024 का रिजल्ट जारी किया है, अभ्यर्थी Polytechnic Engineering (PE), Para Medical (Intermediate Level) और Para Medical (Matric Level) के रेंक कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

Bihar Polytechnic Rank Card 2024 Download Links
Rank Card of Polytechnic Engineering [PE] Click Here
Rank Card of Para Medical (Intermediate Level)[PM] Click Here
Rank Card of Para Medical (Matric Level)[PMM] Click Here

Bihar Polytechnic Result 2024 Kaise Dekhe (How To Check Bihar Polytechnic Result 2024)

  1. बिहार पॉलिटेक्निक रिजल्ट चेक करनें के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Download Section के Rank Card of DCECE (PE/PM/PMM)-2024 पर क्लिक करें.
  3. फिर Rank Card of Polytechnic Engineering (PE) पर क्लिक करें.
  4. यहां रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर Show Rank पर क्लिक करें.
  5. स्क्रीन पर बिहार पॉलिटेक्निक रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
  6. Print पर क्लिक करकें बिहार पॉलिटेक्निक रिजल्ट डाउनलोड कर लें.

Bihar Polytechnic Entrance Exam 2024 Schedule

बिहार पॉलिटेक्निक की परीक्षा 22 जून 2024 को एकल पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक हुई थी. इस परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9 बजे का था. कैंडिडेट्स को पॉलिटेक्निक परीक्षा का एडमिट कार्ड 13 जून 2024 को उपलब्ध कराया गया था, वहीं आज रिजल्ट घोषित किया गया है.

Bihar Polytechnic 2024 Exam Pattern

बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में 90 प्रश्न पूछे गए थे. प्रत्येक प्रश्न के 5 अंक थे, इस प्रकार कुल 450 मार्क्स का पेपर था. पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम पेपर में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित के 30-30 प्रश्न 90-90 अंक के थे.

एंट्रेंस एग्जाम ओएमआर बेस्ड था, जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्नों का समावेश पेपर में था. एग्जाम में पेपर को हल करनें हेतु 2 घंटे और 15 मिनट का समय हर अभ्यर्थी को दिया गया था.

  • Exam Mode: Offline
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 90
  • Total Marks: 450
  • Time Duration: 2 Hours 15 Minutes
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
Physics 30 150
Chemistry 30 150
Mathematics 30 150
Total 90 450

Bihar Polytechnic 2024 Selection Process

बिहार में पॉलिटेक्निक कोर्स में कैंडिडेट्स को प्रवेश 2 चरणों की प्रक्रिया के जरिए दिया जाएगा. फर्स्ट स्टेज में लिखित परीक्षा हो चुकी है. सेकंड स्टेज में काउंसलिंग होगी. काउंसलिंग होने के बाद कॉलेज स्तर पर मेरिट बनाकर पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलेगा.

  • Stage 1: Written Exam
  • Stage 2: Counselling

Bihar Polytechnic Result 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 12-04-2024
Application Last Date 22-05-2024
Correction Date 24 To 26 May 2024
Exam Date 22-06-2024
Admit Card Release Date 13-06-2024
Result Release Date 14-07-2024

Bihar Polytechnic Result 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Result Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About Bihar Polytechnic Result 2024

Q. बिहार पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2024 कब आएगा ?

Ans. बिहार पॉलिटेक्निक रिजल्ट आज 14 जुलाई 2024 को रिलीज हो गया है.

Q. बिहार पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2024 कैसे निकालें ?

Ans. बिहार पॉलिटेक्निक रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट- bceceboard.bihar.gov.in से निकालें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment