Bihar Police Constable Admit Card 2024: यहां से निकालें बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड

Bihar Police Constable Admit Card 2024: केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा निकाली गई बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की पुनः परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. बिहार पुलिस कांस्टेबल के रि एग्जाम का एडमिट कार्ड आज 15 जुलाई 2024 को रिलीज हो गया है. परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हमनें नीचे एडमिट कार्ड डाउनलोड करनें का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

Bihar Police Constable Admit Card 2024 Direct Link

फिलहाल एडमिट कार्ड में एग्जाम सिटी और डेट की जानकारी ही दी गई है, एग्जाम सेंटर की जानकारी बोर्ड द्वारा बाद में उपलब्ध कराई जाएगी. बिहार पुलिस कांस्टेबल का एडमिट कार्ड सीएसबीसी की अधिकारिक वेबसाइट- csbc.bih.nic.in पर अपलोड हुआ है. परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड कर सकते है. रजिस्ट्रेशन आईडी के अलावा मोबाइल नंबर से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

Bihar Police Constable Admit Card 2024 Kaise Check Kare (How To Download Bihar Police Constable Admit Card 2024)

  1. बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड करनें के लिए अधिकारिक वेबसाइट- csbc.bih.nic.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Click Here To Download E-Admit Card पर क्लिक करें.
  3. अब Admit Card सेक्शन के Download 01/2023 Written Exam Admit Card पर क्लिक करें.
  4. यहां रजिस्ट्रेशन आईडी/ मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर Submit करें.
  5. फिर Download Written Exam Admit Card पर क्लिक कर दें.
  6. बिहार पुलिस कांस्टेबल का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

Bihar Police Exam 2024 Schedule

बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 7 से 28 अगस्त 2024 तक होगी. परीक्षा के लिए तिथियां- 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त 2024 तय की गई है. एग्जाम एकल पाली में ही होगा. एग्जाम का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक का रहेगा. इस एग्जाम के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9.30 बजे का रहेगा. परीक्षा राज्य के 38 जिलों में संपन्न होगी.

Exam Schedule
Exam Date Exam Time Reporting Time
07 August 2024 12.00 Noon To 02.00 PM 09.30 AM
11 August 2024 12.00 Noon To 02.00 PM 09.30 AM
18 August 2024 12.00 Noon To 02.00 PM 09.30 AM
21 August 2024 12.00 Noon To 02.00 PM 09.30 AM
25 August 2024 12.00 Noon To 02.00 PM 09.30 AM
28 August 2024 12.00 Noon To 02.00 PM 09.30 AM

Bihar Police Admit Card 2024 Release Dates

बिहार पुलिस कांस्टेबल के 15 जुलाई 2024 को जारी हुए एडमिट कार्ड में एग्जाम सिटी और डेट की जानकारी अंकित है, एग्जाम सेंटर और सेंटर एड्रेस की जानकारी प्रत्येक कैंडिडेट को परीक्षा से 7 दिन पहले मिलेगी. 7 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए विस्तृत एडमिट कार्ड सेंटर एड्रेस सहित 31 जुलाई 2024 को रिलीज होंगे.

11 अगस्त 2024 को होने वाली कांस्टेबल परीक्षा के विस्तृत एडमिट कार्ड 4 जुलाई 2024 को जारी होंगे. 18 अगस्त की परीक्षा के विस्तृत एडमिट कार्ड 11 अगस्त, 21 अगस्त की परीक्षा के विस्तृत एडमिट कार्ड 14 अगस्त, 25 अगस्त की परीक्षा के विस्तृत एडमिट कार्ड 18 अगस्त और 28 अगस्त की परीक्षा के विस्तृत एडमिट कार्ड 21 अगस्त को जारी किए जाएंगे.

Bihar Police Constable Final Admit Card 2024 Release Date
Exam Date Final Admit Card Date
07 August 2024 31-07-2024
11 August 2024 04-08-2024
18 August 2024 11-08-2024
21 August 2024 14-08-2024
25 August 2024 18-08-2024
28 August 2024 21-08-2024

Bihar Police Constable Recruitment 2023 Details

बिहार पुलिस कांस्टेबल बहाली के तहत कुल 21,391 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसमें जनरल के लिए 8556 पद है. ईडब्ल्यूएस हेतु 2140 पद निर्धारित है. बीसी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 2570 पद है. ईबीसी कैटेगरी के पुरुष और महिला कैंडिडेट्स हेतु कुल 3842 पद तय किए गए है. बीसी फीमेल हेतु 655 पद है. इसके अलावा एससी के लिए 3400 पद और एसटी के लिए 228 पद है.

Bihar Police Constable Recruitment 2023
Category No. of Vacancies
UR 8556
EWS 2140
BC 2570
EBC 3842
BC Female 655
SC 3400
ST 228
Total 21391

Bihar Police Constable Recruitment 2023 Exam Pattern

बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न का 1 मार्क्स तय है. प्रश्न-पत्र में नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है. एग्जाम पेपर में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयरस के प्रश्न होंगे, जिसे 2 घंटे की अवधि में हल करना होगा.

  • Exam Mode: Offline (Pen & Paper Mode)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Time Duration: 02 Hours
  • Negative Marking: No
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
Hindi 100 100
English
Mathematics
Social Science (History, Geography, Civics, Economics)
Science (Physics, Chemistry, Botany, Zoology)
General Knowledge
Current Affairs
Total 100 100

Bihar Police Constable Recruitment 2023 Selection Process

बिहार पुलिस कांस्टेबल की चयन प्रक्रिया 3 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में लिखित परीक्षा 100 प्रश्न की होगी. द्वितीय चरण में फिजिकल टेस्ट होगा, जिसमें दौड़, भाला फेंक और हाई जम्प के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं हाइट, सीने और वजन का माप-तोल होगा. तृतीय चरण में मेधा सूचि जारी की जाएगी. मेरिट लिस्ट में शामिल कैंडिडेट्स दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया में शामिल होंगे

  • Stage 1: Written Exam
  • Stage 2: Physical Test
  • Stage 3: Medical Test, Document Verification And Final Merit List

Bihar Police Constable Admit Card 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 20-06-2023
Application Last Date 20-07-2023
Exam Date 07 To 28 August 2024
Admit Card Release Date 15-07-2024
Final Admit Card Release Date 7 Days Before Exam

Bihar Police Constable Admit Card 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Exam Date Notice Click Here
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About Bihar Police Constable Admit Card 2024

Q. बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 कब आएगा ?

Ans. बिहार पुलिस कांस्टेबल का एडमिट कार्ड आज 15 जुलाई 2024 को जारी हो गया है. विस्तृत एडमिट कार्ड सेंटर एड्रेस सहित परीक्षा से 7 दिन पहले जारी होगा.

Q. बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 कैसे निकालें ?

Ans. बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- csbc.bih.nic.in से निकालें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment