Rajasthan BSTC Admit Card 2024 Download: यहां से डाउनलोड करें राजस्थान बीएसटीसी का एडमिट कार्ड

BSTC Admit Card 2024 Download: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (Vardhman Mahaveer Open University) द्वारा प्री-डीएलएड एग्जाम का प्रवेश पत्र (Pre D.El.Ed Exam Admit Card 2024) आज 24 जून को शाम 7 बजे जारी कर दिया गया है. VMOU द्वारा एडमिट कार्ड predeledraj2024.in वेबसाइट पर जारी किया गया है. अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर फॉर्म नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. हालांकि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

BSTC Admit Card 2024 Direct Link

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) द्वारा डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में ओएमआर शीट द्वारा 30 जून (रविवार) को करवाया जाएगा. बीएसटीसी की यह परीक्षा दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे के बीच ली जाएगी. इस बार प्रदेश में प्री-डीएलएड एग्जाम हेतु कुल 6 लाख 45 हजार 454 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है . प्री-डीएलएड के जरिए राजस्थान की विभिन्न कॉलेजों में अभ्यर्थियों को करीब 26 हजार 600 सीटों पर दो वर्षीय बीएसटीसी कोर्स हेतु एडमिशन दिया जाएगा. बीएसटीसी एग्जाम के लिए कोटा ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) द्वारा आज 24 जून को शाम 7 बजे ऑफिसियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.

Rajasthan BSTC Admit Card 2024 Kaise Download Kare (How To Download BSTC Admit Card 2024)

  • BSTC Exam Admit Card 2024 Download करने के लिए predeledraj2024.in वेबसाइट पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर ‘Admit Card‘ विकल्प का चयन करें.
  • उसके बाद ‘Verify you are Human‘ के आगे बॉक्स में क्लिक करें.
  • अब Application Number, Date of Birth डालकर दिशा-निर्देश वाले कॉलम में क्लिक करके ‘Proceed‘ का बटन दबा दें.
  • स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
  • एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए ‘Print‘ पर क्लिक करें.

Rajasthan BSTC Admit Card Kab Aur Kitne Baje Aayega (BSTC Admit Card 2024 Date & Time)

राजस्थान बीएसटीसी का एडमिट कार्ड आज 24 जून को जारी कर दिया गया है. कल वीएमओयू द्वारा शाम 7 बजे एडमिट कार्ड जारी किया गया है. एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- predeledraj2024.in पर जारी किया गया है.

  • Admit Card Release Date : 24 June 2024
  • Admit Card Release Time : 7:00 PM

Rajasthan BSTC Exam Pattern 2024

राजस्थान प्री-डीएलएड एग्जाम में कुल 600 अंको के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा. गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है. परीक्षा का प्रश्न पत्र 4 भागों में बंटा हुआ होगा. भाग ‘अ’ में मानसिक योग्यता के 50 सवाल होंगे, भाग ‘ब’ में राजस्थान की समान्य जानकारी से जुड़े 50 सवाल एवं भाग ‘स’ में शिक्षण अभिक्षमता के 50 सवाल होंगे. जबकि भाग ‘द’ में अंग्रेजी के 20 सवाल तथा हिंदी और संस्कृत के 30-30 सवाल होंगे. अभ्यर्थियों को हिंदी या संस्कृत में से किसी एक विषय का चयन कर उत्तर देने है.

  • Total Questions : 200
  • Total Marks : 600
  • Marks Per Question : 3 Marks
  • Negative Marking : Not Applicable
  • Total Parts : 4
BSTC Exam Pattern 2024
Part Subject Questions Marks
A Mental Ability 50 150
B Rajasthan General Knowledge 50 150
C Teaching Aptitude 50 150
D English 20 60
Hindi 30 90
Sanskrit 30 90

Rajasthan BSTC Exam Guidelines 2024

  • अभ्यर्थी परीक्षा के निर्धारित समय से आधे घंटे पूर्व ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं. उसके पश्चात परीक्षा केंद्र में एंट्री की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटो, एडमिट कार्ड, फोटोयुक्त आईडी कार्ड (आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पेन कार्ड/वोटर कार्ड), काला या नीला बॉल पॉइंट पेन लेकर अवश्य जाएं.
  • अभ्यर्थी एग्जाम देने जाते समय यह सुनिश्चित करें कि वह किसी भी प्रकार का आभूषण पहन कर नहीं जाएं. आभूषण पहने होने की स्थिति में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
  • अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर टी-शर्ट और लोअर तथा स्लिपर्स पहन कर जाएं.

Rajasthan BSTC Important Dates 2024

Important Dates
Online Application Start Date 11 May 2024
Online Application Last Date 4 June 2024
Application Correction Date 1 June To 5 June 2024
Admit Card Release Date 24 June 2024
Exam Date 30 June 2024

Rajasthan BSTC Important Links 2024

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Admit Card Click Here
Find Form Number Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About BSTC Admit Card 2024

Q. When Will Be BSTC Admit Card 2024 Released?

Ans. BSTC Admit Card Is Released On 24th June 2024.

Q. How To Download BSTC Admit Card 2024?

Ans. Download BSTC Admit Card From predeledraj2024.in Website.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment