Jharkhand ITI Merit List 2024 PDF Download: यहां से झारखंड आईटीआई की मेरिट लिस्ट निकालें

Jharkhand ITI Merit List 2024: निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण, झारखंड (Directorate Of Employment & Training) द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (Industrial Training Institute) यानि आईटीआई (ITI) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए थे. आवेदन करनें वाले कैंडिडेट्स आईटीआई मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहें थे. उम्मीदवारों का यह इंतजार आज 18 जून 2024 को खत्म हो गया है. आज 18 जून 2024 को आईटीआई की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट रिलीज कर दी गई है. आपकी सुविधा के लिए नीचे मेरिट लिस्ट चेक करनें का डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है.

Jharkhand ITI Merit List 2024 Direct Link

झारखंड आईटीआई मेरिट लिस्ट कैंडिडेट्स आवेदन संख्या यानि एप्लीकेशन नंबर से चेक कर पाएंगे. आईटीआई की मेरिट लिस्ट झारखंड आईटीआई की ऑफिसियल वेबसाइट- iti.jharkhand.gov.in पर अपलोड की गई है.

झारखंड आईटीआई मेरिट लिस्ट में कैंडिडेट को रैंक देखनें मिलेगी. स्टेट रैंक के साथ कैटेगरी रैंक भी मेरिट लिस्ट में होगी. वहीं मेरिट लिस्ट में पर्सनल जानकारी जैसे- स्वयं का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जेंडर, आधार नंबर, एप्लीकेशन नंबर इत्यादि भी लिखी रहेगी.

Jharkhand ITI Merit List 2024 Kaise Download Kare (How To Download Jharkhand ITI Merit List 2024)

  1. झारखंड आईटीआई मेरिट लिस्ट डाउनलोड करनें के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- iti.jharkhand.gov.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर Search Provisional Merit List पर क्लिक करें.
  3. यहां एप्लीकेशन नंबर पर क्लिक करकें Search पर प्रेस करें.
  4. स्क्रीन पर झारखंड आईटीआई मेरिट लिस्ट ओपन हो जाएगी.
  5. Print पर क्लिक करकें झारखंड आईटीआई मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर लें.

Jharkhand ITI 2024 Schedule

झारखंड आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मई 2024 से शुरू हुई थी, जो कि 15 जून 2024 तक चली है. आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 18 जून 2024 को प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

मेरिट लिस्ट पर यदि किसी अभ्यर्थी को ऑब्जेक्शन है, या फिर उसे अपनी पर्सनल डिटेल में करेक्शन करना है, तो उसे यह आपत्ति दर्ज कराने और सुधार करनें की सुविधा 19 से 21 जून 2024 तक मिलेगी.

फिर फाइनल मेरिट लिस्ट का प्रकाशन होगा. फाइनल मेरिट लिस्ट 26 जून 2024 को रिलीज की जाएगी. फाइनल मेरिट लिस्ट के बाद चॉइस फिलिंग यानि काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत होगी. फर्स्ट राउंड चॉइस फिलिंग 29 जून 2024 से शुरू होगी. फर्स्ट राउंड में चॉइस फिलिंग करनें का मौका 4 जुलाई 2024 तक मिलेगा.

फर्स्ट राउंड काउंसलिंग की तिथि जानें के बाद 8 जुलाई से फर्स्ट राउंड का कॉलेज अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर पाएंगे. कॉलेज अलॉटमेंट लेटर या सीट अलॉटमेंट लेटर 24 जुलाई 2024 तक डाउनलोड कर पाएंगे. जिन कैंडिडेट्स को कॉलेज आवंटित होगा, उन्हें संबंधित कॉलेज के आईटीआई पाठ्यक्रम में 8 से 24 जुलाई 2024 तक प्रवेश लेना होगा.

जो कैंडिडेट्स फर्स्ट राउंड में आवंटित कॉलेज में एडमिशन नहीं लेंगे, उन सीटों पर पुनः द्वितीय राउंड की चॉइस फिलिंग होगी. इस प्रकार आईटीआई कॉलेज में दाखिला उम्मीदवारों को मिलेगा.

Jharkhand ITI Merit List 2024 Kab Aayegi ? Jharkhand ITI Merit List Release Date

झारखंड आईटीआई मेरिट लिस्ट का अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहें थे. कैंडिडेट्स का यह इंतजार आज 18 जून 2024 को समाप्त हो गया है. झारखंड आईटीआई फर्स्ट मेरिट लिस्ट का प्रकाशन आज 18 जून 2024 को ऑफिसियल वेबसाइट पर किया गया है.

यह मेरिट लिस्ट प्रोविजनल रही है. फाइनल मेरिट लिस्ट झारखंड आईटीआई की 26 जून 2024 को रिलीज होगी. झारखंड आईटीआई मेरिट लिस्ट रिलीज होने के बाद काउंसलिंग यानि चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया स्टार्ट होगी.

Jharkhand ITI Merit List 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 15-05-2024
Application Last Date 15-06-2024
Provisional Merit List 18-06-2024
Final Merit List 26-06-2024
Choice Filling Start Date 29-06-2024
Choice Filling Last Date 04-07-2024
College Allotment Letter Release Date 08-07-2024

Jharkhand ITI Merit List 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Merit List Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Jharkhand ITI Merit List 2024

Q. झारखंड आईटीआई मेरिट लिस्ट 2024 कब आएगी ?

Ans. झारखंड आईटीआई मेरिट लिस्ट आज 18 जून 2024 को जारी हुई है.

Q. झारखंड आईटीआई मेरिट लिस्ट कैसे निकालें ?

Ans. झारखंड आईटीआई मेरिट लिस्ट ऑफिसियल वेबसाइट- iti.jharkhand.gov.in से निकालें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment