CSIR UGC NET 2024 Download Admit Card and City Intimation Slip for June Session: सीएसआईआर नेट एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप यहां से निकालें

CSIR UGC NET Admit Card and City Intimation 2024: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा जून सेशन के लिए सीएसआईआर यूजीसी नेट की एग्जाम सिटी 15 जून को जारी कर दी गई है. परीक्षा शहर सूचना (CSIR UGC NET Exam City June 2024) ऑफिसियल वेबसाइट- csirnet.nta.ac.in पर रिलीज की गई है. एग्जाम सिटी स्लिप (CSIR UGC NET City Intimation slip) डाउनलोड करने के लिए यहां लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी अपनी एग्जाम सिटी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से चेक कर सकते है.

CSIR UGC NET Exam City June 2024 Check Link

एनटीए द्वारा जून सेशन की सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 25, 26 और 27 जून को आयोजित की जाएगी. सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के पेपर दो शिफ्ट में ऑनलाइन सीबीटी मोड में लिए जाएंगे. फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा का समय सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक रखा गया है, जबकि सेकंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से सायं 6.00 बजे के बीच ली जाएगी.

फर्स्ट शिफ्ट में जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा होनी है, उनके लिए रिपोर्टिंग का टाइम सुबह 7.00 बजे से सुबह 8.30 बजे तक रहेगा. सुबह 8.30 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. इसी प्रकार सेकंड शिफ्ट में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग दोपहर 1.00 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक होगी. सेकंड शिफ्ट के अभ्यर्थियों को दोपहर 2.30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

CSIR UGC NET June 2024 Exam Schedule

CSIR UGC NET June 2024 (Exam Schedule)
Exam Date Subject Name Shift-1 Shift-2
25 June 2024 Life Sciences 9.00 AM to 12.00 Noon 3.00 PM to 6.00 PM
26 June 2024 Chemical Sciences 9.00 AM to 12.00 Noon --
26 June 2024 Earth, Atmospheric, Ocean and Planetary Sciences -- 3.00 PM to 6.00 PM
26 June 2024 Physical Sciences -- 3.00 PM to 6.00 PM
27 June 2024 Mathematical Sciences 9.00 AM to 12.00 Noon --

CSIR UGC NET Exam 2024: एनटीए द्वारा सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम टोटल 05 सब्जेक्ट के लिए आयोजित किए जाएंगे, सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा में लाइफ साइंसेज, केमिकल साइंसेज, अर्थ, एटमोस्फियरिक, ओसियन & प्लेनेटरी साइंसेज, फिजिकल साइंसेज और मैथमेटिकल साइंसेज के पेपर होंगे. सभी सब्जेक्ट का पेपर पार्ट-ए, बी और पार्ट-सी में विभाजित होगा.

CSIR UGC NET Exam Pattern for June Session 2024

CSIR UGC NET Life Sciences Exam Pattern: लाइफ साइंसेज का पेपर 25 जून को दो शिफ्ट में लिया जाएगा. इस पेपर में कुल 145 प्रश्न होंगे, जिनमें से 75 प्रश्न हल करने होंगे. पार्ट-A में 20 प्रश्न में से 15 प्रश्न हल करने है, वहीं पार्ट-B में 50 प्रश्न में से 35 प्रश्न के जवाब देने हैं. पार्ट-A और पार्ट-B के सभी प्रश्न 2-2 अंक के रहेंगे. इसी प्रकार पार्ट-C में 75 प्रश्न में से 25 प्रश्न हल करने होंगे. पार्ट-C के सभी प्रश्न-4-4 अंक के पूछे जाएंगे.

  • Exam Mode: CBT (Computer Based Test)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 145
  • Total Question Attempt: 75
  • Total Marks: 200
  • Time Duration: 3 Hours
  • Negative Marking: 0.5 Negative Marking In Part A, 0.5 Negative Marking In Part B And 1 Negative Marking In Part C
CSIR UGC NET Life Sciences Exam Pattern 2024
Part No. of Questions No. of Questions To Attempt Each Questions Marks No. of Marks
Part A 20 15 2 30
Part B 50 35 2 70
Part C 75 25 4 100
Total 145 75 -- 200

Chemical Sciences Exam Pattern: केमिकल साइंसेज का पेपर 25 जून को फर्स्ट शिफ्ट में लिया जाएगा. इस पेपर में कुल 120 प्रश्न में से 75 प्रश्न हल करने हैं. पार्ट-A में 20 प्रश्न में से 15 प्रश्न हल करने है, वहीं पार्ट-B में 40 प्रश्न में से 35 प्रश्न हल करने हैं. पार्ट-A और पार्ट-B के सभी प्रश्न 2-2 अंक के रहेंगे. इसी प्रकार पार्ट-C में 60 प्रश्न में से 25 प्रश्न हल करने होंगे. पार्ट-C के सभी प्रश्न-4-4 अंक के पूछे जाएंगे.

  • Exam Mode: CBT (Computer Based Test)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 120
  • Total Question Attempt: 75
  • Total Marks: 200
  • Time Duration: 3 Hours
  • Negative Marking: 0.5 Negative Marking In Part A, 0.5 Negative Marking In Part B And 1 Negative Marking In Part C
CSIR UGC NET Chemical Sciences Exam Pattern 2024
Part No. of Questions No. of Questions To Attempt Each Questions Marks No. of Marks
Part A 20 15 2 30
Part B 40 35 2 70
Part C 60 25 4 100
Total 120 75 -- 200

Earth, Atmospheric, Ocean and Planetary Sciences Exam Pattern: अर्थ, एटमोस्फियरिक, ओसियन & प्लेनेटरी साइंसेज का पेपर 26 जून को सेकंड शिफ्ट में लिया जाएगा. इस पेपर में टोटल 150 प्रश्न होंगे, जिनमें से 75 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. पार्ट-A में 20 प्रश्न में से 15 प्रश्न हल करने है, वहीं पार्ट-B में 50 प्रश्न में 35 प्रश्न के जवाब देने हैं. पार्ट-A और पार्ट-B के सभी प्रश्न 2-2 अंक के ही रहेंगे. इसी प्रकार पार्ट-C में 80 प्रश्न में से 25 प्रश्न हल करने होंगे. पार्ट-C के सभी प्रश्न-4-4 अंक के पूछे जाएंगे.

  • Exam Mode: CBT (Computer Based Test)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 150
  • Total Question Attempt: 75
  • Total Marks: 200
  • Time Duration: 3 Hours
  • Negative Marking: 0.5 Negative Marking In Part A, 0.5 Negative Marking In Part B And 1.32 Negative Marking In Part C
CSIR UGC NET Earth, Atmospheric, Ocean And Planetary Sciences Exam Pattern 2024
Part No. of Questions No. of Questions To Attempt Each Questions Marks No. of Marks
Part A 20 15 2 30
Part B 50 35 2 70
Part C 80 25 4 100
Total 150 75 -- 200

Physical Sciences Exam Pattern: फिजिकल साइंसेज का पेपर भी 26 जून को सेकंड शिफ्ट में लिया जाएगा. जिसमें कुल 75 प्रश्न दिए जाएंगे, इनमें से 55 प्रश्नों के जवाब देनें होंगे. पार्ट-A में 20 प्रश्न होंगे, जिनमें से 15 प्रश्न हल करने है, वहीं पार्ट-B में 25 प्रश्न में से 20 प्रश्न के जवाब देने हैं. पार्ट-A के सभी प्रश्न 2-2 अंक के होंगे. वहीं पार्ट-B के सभी प्रश्न 3.5 अंक के रहेंगे. इसी प्रकार पार्ट-C में 30 प्रश्न में से 20 प्रश्न हल करने होंगे. पार्ट-C के सभी प्रश्न-5-5 अंक के होंगे.

  • Exam Mode: CBT (Computer Based Test)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 75
  • Total Question Attempt: 55
  • Total Marks: 200
  • Time Duration: 3 Hours
  • Negative Marking: 0.5 Negative Marking In Part A, 0.875 Negative Marking In Part B And 1.25 Negative Marking In Part C
CSIR UGC NET Physical Sciences Exam Pattern 2024
Part No. of Questions No. of Questions To Attempt Each Questions Marks No. of Marks
Part A 20 15 2 30
Part B 25 20 3.5 70
Part C 30 20 5 100
Total 75 55 -- 200

Mathematical Sciences Exam Pattern: मैथमेटिकल साइंसेज का पेपर 27 जून को फर्स्ट शिफ्ट में लिया जाएगा. इस पेपर में 120 प्रश्न होंगे, जिनमें से 60 सवालों जवाब देनें होंगे. पार्ट-A में 20 प्रश्न होंगे, जिनमें से 15 प्रश्न हल करने है, वहीं पार्ट-B में 40 प्रश्न में से 25 प्रश्न के जवाब देने हैं. पार्ट-A के सभी प्रश्न 2-2 अंक के होंगे. वहीं पार्ट-B के सभी प्रश्न 3-3 अंक के होंगे. इसी प्रकार पार्ट-C में 60 प्रश्न में से 20 प्रश्न हल करने होंगे. पार्ट-C प्रत्येक प्रश्न 4.75 अंक का होगा.

  • Exam Mode: CBT (Computer Based Test)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 120
  • Total Question Attempt: 60
  • Total Marks: 200
  • Time Duration: 3 Hours
  • Negative Marking: 0.5 Negative Marking In Part A, 0.75 Negative Marking In Part B And 0 Negative Marking In Part C
CSIR UGC NET Mathematical Sciences Exam Pattern 2024
Part No. of Questions No. of Questions To Attempt Each Questions Marks No. of Marks
Part A 20 15 2 30
Part B 40 25 3 75
Part C 60 20 4.75 95
Total 120 60 -- 200

CSIR UGC NET Exam City 2024 Kaise Check Kare? (How to Check CSIR UGC NET Exam City 2024)

  1. CSIR NET City Intimation Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- csirnet.nta.ac.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर ‘Latest News’ सेक्शन में ‘Joint CSIR-UGC NET JUNE-2024: Click here to City Intimation‘ पर क्लिक करें.
  3. उसके बाद अगले पेज में अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्यूरिटी पिन डालकर ‘Submit’ कर दें.
  4. स्क्रीन पर NTA CSIR NET City Intimation Slip ओपन हो जाएगी.
  5. ‘Print’ पर क्लिक करके CSIR UGC NET City Intimation Slip Download कर लें.

CSIR UGC NET Admit Card 2024 Kab Aayega?

CSIR UGC NET Admit Card 2024 Release Date: जून सेशन का सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 20 जून तक जारी कर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद यहां दिया CSIR NET Admit Card 2024 Download Link एक्टिव जाएगा.

CSIR UGC NET Admit Card 2024 Direct LinkAvailable Soon

CSIR NET Admit Card 2024 Kaise Download Kare? (How to Download CSIR NET Admit Card 2024)

  1. CSIR UGC NET June 2024 Admit Card Download के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- csirnet.nta.ac.in पर जाना होगा.
  2. होम पेज पर ‘Latest News‘ सेक्शन में ‘Joint CSIR-UGC NET JUNE-2024: Download Admit Card 2024‘ पर क्लिक करें.
  3. फिर एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्यूरिटी पिन डालकर ‘Submit‘ कर दें.
  4. स्क्रीन पर CSIR NET Admit Card 2024 ओपन हो जाएगा.
  5. Print पर क्लिक करके CSIR NET Admit Card Download कर लें.

CSIR UGC NET 2024 Important Dates

Important Dates
Online Application Date 01 May to 21 May 2024
Application Correction Date 25 May to 27 May 2024
Exam Date 25, 26 & 27 June 2024
Exam City Release Date 15 June 2024
Admit Card Release Date 20 June 2024

CSIR UGC NET Exam 2024 Admit Card and Exam city Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Exam City Check Click Here
Admit Card Download Available Soon
Telegram Channel Join Now

Questions About CSIR UGC NET Admit Card June 2024

Q. CSIR NET Admit Card 2024 Kab Aayega?

Ans. CSIR UGC NET 2024 Admit Card 20 जून को रिलीज कर दिया जाएगा.

Q. CSIR UGC NET Admit Card 2024 Official Website Kya Hai?

Ans. CSIR UGC NET June 2024 Admit Card Official Website– csirnet.nta.ac.in पर अपलोड किया जाएगा.

Q. CSIR UGC NET Admit Card 2024 Kaise Download Kare?

Ans. CSIR UGC NET Exam Admit Card 2024 यहां दिए लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment