UPSC Prelims Admit Card 2024 Download: यहां से डाउनलोड करें यूपीएससी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड

UPSC Prelims Admit Card 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सेवा परीक्षा (CSE) का एडमिट कार्ड आज 7 जून को जारी कर दिया गया है. यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम एडमिट कार्ड (UPSC CSE Admit Card 2024) ऑफिसियल वेबसाइट- upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर अपलोड किया गया है. UPSC Civil Services Exam Admit Card Download करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड Registration Number और Date of Birth या Roll Number एवं Date of Birth की मदद से डाउनलोड कर सकते है.

UPSC Admit Card 2024 Direct Link

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) द्वारा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (Civil Services Preliminary Examination-2024) का आयोजन 16 जून को ऑफलाइन किया जाएगा. यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम में 200-200 अंकों के दो पेपर होंगे. दोनों पेपर वस्तुनिष्ठ प्रकार (बहुविकल्पीय प्रश्न) के होंगे और प्रत्येक प्रश्नपत्र दो घंटे कीअवधि का रहेगा. जनरल स्टडीज-I पेपर में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे वहीं जनरल स्टडीज-II पेपर में 80 प्रश्न होगे. जनरल स्टडीज-I के अंको के आधार पर रैंक निर्धारित की जाएगी, जबकि जनरल स्टडीज-II पेपर केवल क्वालीफाई करना होगा.

UPSC Prelims Exam Pattern 2024

Exam will consist of 2 Papers i.e. GS-I & GS-II or CSAT.

  • General Studies Paper- I
    • Total Questions : 100
    • Total Marks : 200
    • Negative Marking : 1/3 (0.66)
    • Marks will be Counted for Merit.
  • General Studies Paper- II/CSAT
    • Total Questions : 80
    • Total Marks : 200
    • Negative Marking : 1/3 (0.83)
    • Only of Qualifying Nature.

यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी मेन्स परीक्षा (UPSC Mains Exam 2024) में भाग ले सकेंगे. 20 सितंबर से पांच दिन तक यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स एग्जाम करवाया जाएगा. सीएसई मेन्स एग्जाम के बाद विभिन्न सर्विस और पदों के लिए अभ्यर्थियों के सिलेक्शन हेतु इंटरव्यू राउंड होगा.

यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा के माध्यम से आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और आईआरएस सहित विभिन्न केंद्र सरकार सेवाओं और विभागों में 1056 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें 40 रिक्त पद दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं.

UPSC Prelims Admit Card 2024: कैसे डाउनलोड करें?

  • यूपीएससी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर ‘Admit Cards‘ का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
  • ‘E-Admit Cards for various Examinations of UPSC के लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर ‘Civil Services (Preliminary) Examination, 2024/सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024‘ के e-Admit Card Link में ‘Download‘ पर क्लिक करें.
  • उसके बाद Download e-Admit Card में Click Here पर प्रेस करें.
  • अब परीक्षार्थी निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए ‘Yes‘ के बटन दबाएं.
  • अगले पेज में रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर डालकर अपनी डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके कैप्चा कोड डालें और ‘Submit’ पर क्लिक कर दें.
  • UPSC Admit Card 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  • ‘Print’ पर क्लिक करके UPSC Prelims 2024 Admit Card Download कर सकते है.

UPSC Civil Services Exam Prelims 2024 Overview

Organization NameUnion Public Service Commission (UPSC)
Exam NameCivil Services (Preliminary) Examination-2024
Exam DurationOne Day
Admit Card NameUPSC CSE Admit Card 2024
UPSC Official Websiteupsc.gov.in, upsconline.nic.in

UPSC Prelims Exam Guidelines 2024

  • परीक्षार्थियों को परीक्षा के प्रारंभ होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा. इसके पश्चात केंद्र का प्रवेशद्वार बंद कर दिया जाएगा.
  • परीक्षा कक्ष में प्रवेश निश्चित करने के लिए ई- प्रवेश पत्र की प्रिंट कॉपी के अलावा मूल फोटो पहचान पत्र- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी इत्यादि में से जिनका उल्लेख ई-प्रवेश पत्र में हों, वही फोटो पहचान पत्र अपने साथ ले जाना होगा.
  • सिविल सेवा परीक्षा, 2024 के अंतिम परिणामों की घोषणा तक ई-प्रवेश पत्र को अवश्य ही सुरक्षित रखें.
  • मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, स्मार्ट वॉच, कैमरा, ब्लूटूथ आदि अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा के दौरान अपने पास नहीं रखें. यदि किसी परीक्षार्थी के पास ऐसी कोई डिवाइस पाई जाती है तो, उसके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी और आगामी परीक्षाओं के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.
  • परीक्षा कक्ष के भीतर सामान्य कलाई घड़ी ले जाने की अनुमति होगी, परन्तु, किसी विशेष सहायक उपकरण वाली घड़ियां, जिन्हें संचार साधन के तौर पर प्रयोग किया जा सके अथवा स्मार्ट घड़ियों का प्रयोग पूर्णतया वर्जित है.
  • परीक्षा के दोनों प्रश्न पत्रों में परीक्षार्थी द्वारा गलत उत्तर दिए जाने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी.
  • काले बॉल प्वाइंट पेन से भिन्न किसी अन्य पेन से अंकित किए गए उत्तरों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा.
  • जिन परीक्षार्थियों की ई-प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं हो तो, उन्हें परीक्षा में प्रवेश के लिए, वचनबंध के साथ अपने साथ फोटो पहचान का प्रमाण तथा पासपोर्ट आकार के दो फोटोग्राफ, प्रत्येक सत्र के लिए एक, लाने होंगे.
  • परीक्षार्थी परीक्षा से कम से कम एक दिन पहले अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर पुष्टि करें.

UPSC CSE Admit Card 2024 Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 14 February 2024
Online Application Last Date 06 March 2024
Application Form Correction Last Date 12 March 2024
Prelims Admit Card Release Date 7 June 2024
Prelims Exam Date 16 June 2024
Mains Exam Date 20 September 2024

UPSC CSE Prelims 2024 Admit Card Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Admit Card Download Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About UPSC Civil Services Prelims Exam Admit Card 2024

Q. UPSC SCE Admit Card 2024 Kab Aayega?

Ans. UPSC Admit Card 07 जून को जारी कर दिया गया है.

Q. UPSC Admit Card 2024 Official Website Kya Hai?

Ans. UPSC Exam Admit Card 2024 ऑफिसियल वेबसाइट- upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर रिलीज हुआ है.

Q. UPSC Prelims Admit Card 2024 Kaise Download Kare?

Ans. UPSC Civil Services Exam Admit Card 2024 यहां दिए लिंक से डाउनलोड कर लें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment