Tripura Board Result 2024 Class 10 And 12 Check Online: यहां से त्रिपुरा बोर्ड माध्यमिक और हायर सेकेंडरी का रिजल्ट देखें

TBSE Result 2024: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) द्वारा माध्यमिक (10th) रिजल्ट (TBSE Madhyamik Result 2024) और हाई सेकेंडरी (12th) रिजल्ट (TBSE Higher Secondary Result 2024) को लेकर खुशखबरी आ चुकी है. त्रिपुरा बोर्ड द्वारा माध्यमिक का परिणाम (Tripura Madhyamik Result 2024) और हायर सेकेंडरी का परिणाम (Tripura Higher Secondary Result 2024) आज 24 मई 2024 को घोषित कर दिया गया है. माध्यमिक रिजल्ट (Tripura Madhyamik Result) और हायर सेकेंडरी रिजल्ट (Tripura Higher Secondary Result) जारी होने का टाइम पूर्व में निर्धारित था. माध्यमिक और हायर सेकेंडरी का त्रिपुरा बोर्ड रिजल्ट (TBSE Result) आज दोपहर 12.30 बजे रिलीज हुआ है. आपकी सुविधा के लिए रिजल्ट चेक (TBSE Result Check) करनें का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है

TBSE Madhyamik Result 2024 Direct Link

TBSE Higher Secondary Result 2024 Direct Link

त्रिपुरा बोर्ड द्वारा माध्यमिक का परिणाम (TBSE Madhyamik 2024 Result) और हायर सेकेंडरी का परिणाम (TBSE Higher Secondary 2024 Result) ऑफिसियल वेबसाइट- tbse.tripura.gov.in पर अपलोड हुआ है. माध्यमिक और हायर सेकेंडरी का रिजल्ट देखनें के लिए रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी.

त्रिपुरा बोर्ड माध्यमिक और हायर सेकेंडरी रिजल्ट में विद्यार्थी को प्राप्त कुल अंक लिखें होंगे. इसके अलावा रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और नाम लिखा रहेगा.

त्रिपुरा बोर्ड माध्यमिक की परीक्षा 2 से 23 मार्च 2024 तक हुई थी. परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से 3.15 बजे तक रहा था. हायर सेकेंडरी का एग्जाम 1 से 30 मार्च 2024 तक संपन्न हुआ था.

TBSE Madhyamik Result 2024 Kaise Check Kare (How To Check TBSE Madhyamik Result 2024)

  1. TBSE Madhyamik Result Check करनें के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- tbse.tripura.gov.in पर जाएं.
  2. Home Page पर TBSE Result 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब Madhyamik Examination Result 2024 के Click Here For Result पर प्रेस करें.
  4. यहां रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर Show Result पर क्लिक करें.
  5. स्क्रीन पर TBSE Madhyamik Result ओपन हो जाएगा.

TBSE Higher Secondary Result 2024 Kaise Check Kare (How To Check TBSE Higher Secondary Result 2024)

  1. TBSE Higher Secondary Result Check करनें हेतु सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट- tbse.tripura.gov.in पर विजिट करें.
  2. फिर Home Page पर TBSE Result 2024 पर प्रेस करें.
  3. यहां Higher Secondary Examination Result 2024 के Click Here For Result विकल्प पर क्लिक करें.
  4. अब रोल नंबर तथा रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर Show Result पर प्रेस कर दें.
  5. स्क्रीन पर Tripura Board Higher Secondary Result ओपन हो जाएगा.

TBSE Madhyamik And Higher Secondary Result 2024 Release Date

त्रिपुरा बोर्ड के माध्यमिक और हायर सेकेंडरी क्लास के नतीजों का इंतजार छात्र-छात्राएं कर रहें थे. यह इंतजार आज 24 मई 2024 को खत्म हो गया है. त्रिपुरा बोर्ड द्वारा माध्यमिक और हायर सेकेंडरी का रिजल्ट 24 मई 2024 को दोपहर 12.30 बजे रिलीज कर दिया गया है.

TBSE Madhyamik And Higher Secondary Total Students Appeared And Pass Percentage

त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा (Madhyamik Exam) में 38,559 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 87.54 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए है. जबकि हायर सेकेंडरी एग्जाम (HS Exam) में 27,627 पंजीकृत थे. वहीं 79.27% विद्यार्थी यानि 20,095 विद्यार्थी पास हुए है.

  • Total Students In Madhyamik Pariksha : 38,559
    • Pass Percentage : 87.54%
  • Total Students In Higher Secondary Exam : 27,627
    • Pass Percentage : 79.27%.

TBSE Result 2024 Important Dates

Important Dates
Madhyamik Exam Date 02 To 23 March 2024
Higher Secondary Exam Date 01 To 30 March 2024
Madhyamik Result Release Date 24-05-2024
Higher Secondary Result Release Date 24-05-2024
Result Timing 12.30 PM

TBSE Result 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Madhyamik Result Click Here
Higher Secondary Result Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About TBSE Result 2024

Q. TBSE Result 2024 Date Kya Hai?

Ans. TBSE Result Date 24 मई 2024 है.

Q. TBSE Result 2024 Kaise Check Kare?

Ans. TBSE Result ऑफिसियल वेबसाइट- tbse.tripura.gov.in से चेक करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment