Rajasthan ANM Result 2024 PDF Download: एएनएम भर्ती का रिजल्ट यहां से चेक करें

RSMSSB ANM Result 2024: राजस्थान एएनएम रिजल्ट का इंतजार खत्म हुआ. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज 11 जून को जारी कर दिया गया है. एनएनएम रिजल्ट (Rajasthan ANM Result 2024) ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in और rssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया गया है. ANM Result 2024 PDF Download करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है.

GNM Result 2024 PDF Download

ANM Result 2024 PDF Download

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) भर्ती परीक्षा 03 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी. एएनएम की परीक्षा का समय दोपहर 3.00 बजे से 4.00 बजे के बीच निर्धारित था. यह भर्ती परीक्षा ऑफलाइन पेन-पेपर के जरिए ली गई. पेपर में 4-4 अंक के कुल 100 प्रश्न दिए गए. गलत उत्तर देने पर प्रति प्रश्न नकारात्मक 1 अंक (1/4) की कटौती गई.

आरएसएमएसएसबी द्वारा एएनएम भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 27 फरवरी को जारी कर दी गई थी. आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को 29 फरवरी से 02 मार्च तक तीन दिन का समय दिया गया था. अभ्यर्थी आंसर की पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न-उत्तर हेतु 100/- रुपए शुल्क निर्धारित थी.

Rajasthan ANM Recruitment 2023 Post Details

एएनएम भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 2058 संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (Contractual Female Health Worker) के पद भरे जाएंगे. इनमें 1865 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र हेतु है, वहीं अनुसूचित क्षेत्र के 193 पद भरे जानें है. एएनएम के नॉन-टीएसपी क्षेत्र में जनरल के लिए 677 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 186 पद, ओबीसी के लिए 387 पद, एमबीसी के लिए 92 पद, एससी के लिए 295 पद, एसटी के लिए 120 पद और सहरिया के लिए 8 पद रिजर्व है. वहीं एएनएम के टीएसपी क्षेत्र में जनरल के लिए 98 पद, एससी के लिए 9 पद और एसटी के लिए 86 पद आरक्षित है.

Rajasthan ANM Recruitment 2023
Category Non-TSP TSP
UR 677 98
EWS 186 --
OBC 387 --
MBC 92 --
SC 295 09
ST 120 86
Sahariya 08 --
Total 1865 193
Grand Total 2058

ANM Result 2024 Kaise Check Kare? (How to Check RSMSSB ANM Result 2024)

  1. ANM Result Check करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  2. उसके बाद होम पेज पर ‘Results’ का ऑप्शन चुने.
  3. अगले पेज में ‘Female Health Worker Contractual Recruitment (ANM)- 2023’ के लिंक पर क्लिक करें.
  4. यहां क्लिक करते ही RSMSSB ANM Result 2024 PDF Download हो जाएगी.
  5. पीडीएफ में ANM Result 2024 Roll Number Wise चेक कर सकते है.

ANM Result 2024 Important Dates

Important Dates
ANM Exam Date 03 February 2024
Admit Card Release Date 27 January 2024
Answer Key Release Date 27 February 2024
Result Release Date 11 June 2024

ANM Result 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Notice PDF Download
ANM Result PDF Download Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About ANM Result 2024

Q. ANM Result 2024 Kab Aayega?

Ans. RSSB ANM Result आज 11 जून को जारी कर दिया गया है.

Q. Rajasthan ANM Result Kaise Check Kare?

Ans. Female Health Worker ANM Result यहां डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment