Rajasthan Board 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें

RBSE 10th Result 2024 Link: राजस्थान बोर्ड (RBSE) द्वारा 10वीं का रिजल्ट 29 मई को शाम 5.00 बजे जारी कर दिया गया है. 10वीं का परीक्षा परिणाम (Rajasthan Board 10th Result 2024) अधिकारिक वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया गया है. राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. छात्र अपना रिजल्ट रोल नंबर के जरिए चेक कर सकते है.

RBSE 10th Result 2024 Direct Link- 1

RBSE 10th Result 2024 Direct Link- 2

RBSE 10th Result 2024 Name Wise Direct Link- 3

आरबीएसई 10th रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा एक अन्य थर्ड पार्टी की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा. जिसका लिंक भी यहां दिया हुआ है. इस लिंक से छात्र अपना रिजल्ट नाम और रोल नंबर दोनों से चेक कर सकेंगे. जिन छात्रों को अपना रोल नंबर याद नहीं है, तो वे अपना रिजल्ट नाम से चेक कर सकते है.

RBSE 10th Result 2024 Name Wise Link

राजस्थान बोर्ड द्वारा कक्षा 10 की वार्षिक परीक्षाएं 07 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की गई थी. सभी परीक्षाएं एक ही पारी में सुबह 8.30 से दोपहर 11.45 बजे तक आयोजित करवाई गई. इस साल कुल 10 लाख 62 हजार 341 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा के लिए आवेदन किया था. परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न करवाने हेतु परीक्षा केंद्रों पर होमगार्ड और पुलिस के जवान तैनात किए गए. वहीं परीक्षा में नकल न हो, इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसी टीवी कैमरे लगवाए गए और निरीक्षण के लिए फ्लाइंग टीमें और उड़नदस्ते गठित किए गए थे.

RBSE 10th Result 2024 Overall Pass Percentage

  • Total Registered Students : 10,60,751
  • Total Students Appeared For Exam : 10,39,895
  • Overall Pass Percentage : 93.03%
  • Pass Percentage of Boys : 92.64%
  • Pass Percentage of Girls : 93.46%
  • Total Students Passed : 9,67,392

RBSE 10th Class Result 2024 Overview

Name of Board Board of Secondary Education Rajasthan (RBSE)
Exam Rajasthan Board Secondary Examination 2024 (RBSE 10th Class Exam 2024)
Result Secondary Examination 2024 Result (Rajasthan Board 10th Result 2024)
RBSE Official Websiterajeduboard.rajasthan.gov.in

Rajasthan 10th Board Exam Passing Marks

बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्र को प्रत्येक विषय में 100 में से कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करने अनिवार्य होते हैं. वहीं परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन से पास होने के लिए न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने होते हैं. 45% से 59% के बीच अंक लाने पर सेकंड डिवीजन और 33% से 44% अंक होने पर छात्र को थर्ड डिवीजन की कैटेगरी में रखा जाता है.

RBSE 10th Result Kaise Check Kare? (How to check RBSE 10th Result 2024)

  • RBSE 10th Class Result Check करने के लिए सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • उसके बाद होम पेज पर ‘Main Examination Results–2024’ पर क्लिक करें.
  • अगले पेज में ‘Secondary Examination – 2024 Result’ के लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करके ‘Submit’ के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए ‘Print’ पर क्लिक करें.

RBSE 10th Class Result 2024 Important Dates

Important Dates
Exam Date 07 March to 30 March 2024
Result Date 29 May 2024

Rajasthan 10th Board Result 2024 Important Links

Important Links
RBSE Official Website Click Here
10th Result Roll Number Wise Link-1
Link-2
10th Result Name Wise Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About RBSE Class 10th Result 2024

Q. RBSE 10th Result 2024 Kab Aayega?

Ans. 10th Class Result 29 मई को शाम 5.00 बजे जारी कर दिया गया है.

Q. Rajasthan Board 10th Result 2024 Official Website Kya Hai?

Ans. Class 10th Ka Result RBSE Official Website- rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रिलीज हुआ है.

Q. 10th Class Ka Result Kaise Check Kare?

Ans. Class 10 Ka Result यहां दिए लिंक से चेक कर सकते है.

Q. RBSE 10th Result 2024 Name Wise Kaise Dekhe?

Ans. 10th Result 2024 Name Wise Check करने के लिए अलग से यहां लिंक दे रखा है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment