JAC Board 8th Result 2024 Check Online Link: यहां से चेक करें झारखंड बोर्ड 8वीं का रिजल्ट

JAC 8th Result 2024 Roll Number: झारखंड अधिविद्य परिषद (Jharkhand Academic Council/JAC) द्वारा आयोजित की गई आठवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम (Jharkhand 8th Board Result 2024) का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. झारखंड बोर्ड 8वीं का रिजल्ट (Jharkhand Board 8th Result 2024) आज 28 मई 2024 को जारी कर दिया गया है. 8th क्लास का रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर रिलीज हुआ है. विद्यार्थी अपना रिजल्ट यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से चेक कर सकते है. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक यहां दे दिया गया है.

JAC 8th Result 2024 Direct Link

झारखंड बोर्ड 8वीं का रिजल्ट ग्रेड में दिया जाएगा. ग्रेड A+, A, B, C और D रिजल्ट में रहेंगे. ग्रेड A+ के नंबर 80% या उससे ज्यादा रहेंगे. ग्रेड A के मार्क्स 60% से अधिक तथा 80% से कम रहेंगे. ग्रेड B के अंक 45% से ज्यादा और 60% से कम होंगे. ग्रेड C के मार्क्स 33% से अधिक तथा 45% से कम होंगे. ग्रेड D के अंक 33% से कम होंगे.

JAC 8th Class Result 2024 Grading System (ग्रेड प्रणाली)
Grades Grades In Marks %
A+ 80% And Above
A 60% to Less Than 80%
B 45% to Less Than 60%
C 33% to Less Than 45%
D Below 33%

झारखंड बोर्ड आठवीं के रिजल्ट की मार्कशीट में स्टूडेंट का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, विद्यालय का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल कोड, रोल नंबर, सीरियल नंबर और सब्जेक्ट वाइज मार्क्स लिखें रहेंगे.

JAC 8th Result 2024 Kaise Check Kare ? (How To Check JAC 8th Result 2024)

  1. JAC 8th Result 2024 Check करनें के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर ‘Results‘ सेक्शन में ‘Results of Class VIII Examination 2024‘ पर प्रेस करें.
  3. अगले पेज में ‘For Principal‘ सेक्शन के ‘Click Here to Login‘ पर क्लिक करें.
  4. फिर User Name And Password डालकर ‘Sign In‘ करें.
  5. उसके बाद ‘Download Main Exam Marksheet‘ पर प्रेस करें.
  6. स्क्रीन पर JAC 8th Result 2024 ओपन हो जाएगा.
  7. Print‘ पर क्लिक करकें JAC Board 8th Result डाउनलोड कर लें.

JAC 8th Result 2024 Kab Aayega?

JAC 8th Result 2024 Date: झारखंड बोर्ड आठवीं का रिजल्ट आज 28 मई 2024 को जारी हो गया है. झारखंड बोर्ड की ओर से 8वीं रिजल्ट को लेकर अधिकारिक तिथि 28 मई 2024 है.

JAC 8th Time Table 2024

झारखंड आठवीं बोर्ड की परीक्षा 16 मार्च 2024 को दो शिफ्टों में हुई थी. प्रथम शिफ्ट का समय सुबह 9.45 बजे से 1.00 बजे तक था. इस शिफ्ट में हिंदी, अंग्रेजी और अतिरिक्त विषय का पेपर था. सेकंड शिफ्ट दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की गई थी. इस पाली में गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान का पेपर हुआ था.

JAC 8th Result 2024 Important Dates

Important Dates
Exam Date 16 March 2024
Admit Card Release Date 05 March 2024
Result Release Date 28-05-2024

JAC 8th Result 2024 Important Links

Important Links
Jharkhand Board Result 2024 Official Website Click Here
8th Exam 2024 Time Table Click Here
JAC 8th Class Result 2024 Click Here
JAC 9th Result 2024 Click Here
Jharkhand Board 10th Result 2024 Click Here
JAC 11th Class Result 2024 Click Here
JAC 12th Board Result 2024 Subject Wise Link Science
Commerce
Arts
Vocational
Telegram Channel Join Now

Questions About JAC 8th Result 2024

Q. JAC 8th Result 2024 Kab Aayega?

Ans. JAC 8th Result आज 28 मई 2024 को जारी हो गया है.

Q. JAC 8th Result 2024 Kaise Dekhe?

Ans. JAC 8th Result 2024 ऑफिसियल वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in से चेक कर पाएंगे.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment