Sainik School Admission Form 2024 For Class 6th & 9th: सैनिक स्कूल एडमिशन 2024 नोटिफिकेशन जारी

AISSEE 2024 Application Form: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2024 का नोटिफिकेशन (Sainik School Admission Notification 2024) राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency- NTA) द्वारा जारी कर दिया गया है. सैनिक स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाने का सपना संजोए माता-पिता 7 नवंबर 2023 से एडमिशन फॉर्म (Sainik School Admission Form 2024) भर सकते है. आपको बता दें कि सैनिक स्कूल के यह एडमिशन फॉर्म क्लास छठी और नवमी में प्रवेश के लिए एनटीए ने जारी किए है. छठी और नवमी के सैनिक स्कूल एडमिशन फॉर्म (Sainik School 2023 Admission Form) 16 दिसंबर 2023 तक भरे जाएंगे. अभिभावक या स्वयं स्टूडेंट्स सैनिक स्कूल क्लास छठी (Sainik School Class 6th) और क्लास नौवी (Sainik School Class 9th) का फॉर्म (Sainik School Form) एआईएसएसईई की ऑफिसियल वेबसाइट (Sainik School Official Website)- exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाकर भर पाएंगे.

सैनिक स्कूल क्लास छठी का फॉर्म पांचवी पास या पांचवी में अध्ययनरत और क्लास नौवी का फॉर्म आठवीं पास या आठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थी भर सकते है. क्लास छठी का फॉर्म भरने के लिए स्टूडेंट की आयु (Sainik School Age Limit for Class 6 2024) 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं क्लास नवमी का फॉर्म भरने हेतु विद्यार्थी की उम्र (Sainik School Age Limit for Class 9 2024) अनिवार्य रूप से 13 से 15 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. सैनिक स्कूल एडमिशन फॉर्म 2024 भरने वाले विद्यार्थियों को देश भर के कुल 33 सैनिक स्कूलों में से एक में दाखिला दिया जाएगा.

सैनिक स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया (Sainik School Admission Process) 2 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (Sainik School Entrance Exam 2024) क्लास छठी और नौवी के लिए होगा. द्वितीय चरण में सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए काउंसलिंग (Sainik School Counselling) ऑनलाइन माध्यम में होगी. सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तिथि (Sainik School Exam Date 2024) क्लास 6 और 9 के लिए तय कर दी गई है. सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम की डेट (AISSEE Exam Date 2024) 21 जनवरी 2024, रविवार है.

Sainik School Admission 2024 Overview

Entrance Exam Organization Agency National Testing Agency (NTA)
Advt No. Sainik School Admission Form 2023-24
Entrance Exam Name Sainik School Entrance Exam 2024
School Name Sainik School
Class Name 6th & 9th Class
Total Seats 6017 Seats for Class 6th
583 Seats for Class 9th
Last Date to Apply 16-12-2023
Apply Mode Online
Schools Location All Over India
Official Website exams.nta.ac.in/AISSEE
Telegram Channel Join Now

Sainik School Admission 2024 Total Seats in Class 6th & 9th Details- कक्षा छठी और नवमी में प्रवेश के लिए कुल सीटों का विवरण

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के जरिए छठी क्लास की 6017 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा. जिसमें लडको के लिए 4061 सीट और लड़कियों के लिए 1796 सीट है. 160 सीट जेंडर नेचुरल है. सैनिक स्कूल क्लास छठी एंट्रेंस एग्जाम के तहत राज्य वाइज आन्ध्र प्रदेश में 263, अरुणाचल प्रदेश में 100, असम में 80, बिहार में 442, दादर नागर हवेली तथा दमन और द्वीप में 100, गुजरात में 600, हरियाणा में 420, हिमाचल प्रदेश में 150, कर्नाटक में 405, केरल में 154, मध्य प्रदेश में 174, महाराष्ट्र में 375, पंजाब में 300, तमिलनाडु में 186, छत्तीसगढ़ में 100, ओडिशा में 170, उत्तर प्रदेश में 160, उत्तराखंड में 70, राजस्थान में 200, मणिपुर में 213, जम्मू & कश्मीर में 65, नागालैंड में 120, झारखंड में 118 और पश्चिम बंगाल में 70 सीटों पर एडमिशन स्टूडेंट्स को मिलेगा.

Class 6th Total Seats
State Boys Girls Total
Andhra Pradesh 163 20 263
Gender Neutral- 80 Seats
Arunachal Pradesh 70 30 100
Assam 70 10 80
Bihar 382 60 442
Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu 60 40 100
Gujarat 448 152 600
Haryana 350 70 420
Himachal Pradesh 140 10 150
Karnataka 318 87 405
Kerala 64 10 154
Gender Neutral- 80 Seats
Madhya Pradesh 149 15 164
Maharashtra 335 40 375
Punjab 210 90 300
Tamil Nadu 160 26 186
Chhattisgarh 90 10 100
Odisha 150 20 170
Uttar Pradesh 140 20 160
Uttarakhand 60 10 70
Rajasthan 180 20 200
Manipur 191 22 213
Jammu & Kashmir 55 10 65
Nagaland 108 12 120
Jharkhand 106 12 118
West Bengal 60 10 70
Total 4061 Seats 1796 Seats 6017 Seats
Gender Nautral- 160 Seats

क्लास नौवी के लिए कुल 583 सीटें है, जिसमें छात्रों हेतु 546 और छात्राओं हेतु 37 सीटें है. राज्य वाइज आन्ध्र प्रदेश में 32, असम में 42, छत्तीसगढ़ में 30, जम्मू & कश्मीर में 5, गुजरात में 14, हरियाणा में 66, हिमाचल प्रदेश में 13, झारखंड में 38, कर्नाटक में 26, केरल में 25, महाराष्ट्र में 41, मणिपुर में 44, मिजोरम में 12, नागालैंड में 38, ओडिशा में 22, पंजाब में 60, राजस्थान में 35, उत्तर प्रदेश में 18 और पश्चिम बंगाल में 12 सीटें क्लास 9वीं में एडमिशन के लिए रिक्त है.

Class 9th Total Seats
Category Boys Girls Total
Andhra Pradesh 29 03 32
Assam 42 -- 42
Chhattisgarh 26 04 30
Jammu & Kashmir 05 -- 05
Gujarat 12 02 14
Haryana 62 04 66
Himachal Pradesh 12 01 13
Jharkhand 34 04 38
Karnataka 23 03 26
Kerala 35 -- 25
Maharashtra 39 02 41
Manipur 39 05 44
Mizoram 12 -- 12
Nagaland 35 03 38
Odisha 19 03 22
Punjab 60 -- 60
Rajasthan 35 -- 35
Uttar Pradesh 15 03 18
West Bengal 12 -- 12
Total 546 Seats 37 Seats 583 Seats

Sainik School Admission 2024 Important Dates- प्रमुख तिथियां

सैनिक स्कूल क्लास छठी और नवमी का एडमिशन फॉर्म 7 नवंबर 2023 से भर सकते है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि (Sainik School Admission Form 2023-24 Last Date) 16 दिसंबर 2023 है. सैनिक स्कूल फॉर्म फीस भरने की अंतिम तिथि (Sainik School Form Fee Last Date) भी 16 दिसंबर 2023 ही है. आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की डेट (Sainik School Admission Form 2024 Correction Date) 18 से 20 दिसंबर 2023 तय की गई है. छठी और नौवी की प्रवेश परीक्षा की तिथि (Sainik School Entrance Exam Date 2024) 21 जनवरी 2024 है.

  • Application Start Date: 07-11-2023
  • Application Last Date: 16-12-2023
  • Fee Payment Last Date: 16-12-2023
  • Correction Date: 18 to 20 December 2023
  • Exam Date: 21-01-2024

Sainik School Admission 2024 Application Fee- आवेदन शुल्क

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2024 का आवेदन फॉर्म भरने के लिए जनरल कैटेगरी के छात्र-छात्राओं को 650 रुपए का भुगतान करना होगा. ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के बच्चों को भी 650 रुपए ही आवेदन शुल्क जमा कराना होगा. वहीं एससी और एसटी कैटेगरी के विद्यार्थियों को 500 रुपए की फीस का भुगतान करना होगा. फीस (AISSEE Admission Form Fee) क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन अदा करनी होगी.

  • General: Rs. 650/-
  • EWS: Rs. 650/-
  • OBC: Rs. 650/-
  • SC: Rs. 500/-
  • ST: Rs. 500/-

Sainik School Admission 2024 Age Limit- आयु सीमा

सैनिक स्कूल क्लास छठी का फॉर्म भरने हेतु आयु (Sainik School Class 6 Age Limit) 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं क्लास नौवी का फॉर्म भरने हेतु स्टूडेंट्स की आयु (Sainik School Class 9 Age Limiti) न्यूनतम 13 वर्ष और अधिकतम 15 वर्ष होनी चाहिए. उम्र की गणना 31 मार्च 2024 से की जाएगी. क्लास छठी का फॉर्म भरने वाले विद्यार्थी का जन्म 1 अप्रैल 2012 से पूर्व या 31 मार्च 2014 के पश्चात नहीं हुआ होना चाहिए, तो क्लास नौवी का एडमिशन फॉर्म (Sainik School Admission Form 2023-24 Class 9) भरने वाले स्टूडेंट्स का जन्म 1 अप्रैल 2009 से पहले या 31 मार्च 2011 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए.

  • Age Limit For Class 6th: 10 to 12 Years
  • Age Limit For Class 9th: 13 to 15 Years
  • Age Count Date: 31-03-2024

Sainik School Admission 2024 Eligibility- योग्यता

सैनिक स्कूल क्लास छठी और नौवी का एडमिशन फॉर्म देश के सभी राज्यों और केन्द्र शाषित प्रदेशों के स्टूडेंट्स भर सकते है. क्लास छठी का फॉर्म भरने वाला विद्यार्थी पांचवी पास या पांचवी क्लास में अध्ययनरत होना चाहिए. क्लास नौवी का फॉर्म भरने हेतु स्टूडेंट आठवीं उत्तीर्ण या आठवीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए.

  • Education Qualification For Class 6th: 5th Class Pass or Appearing
  • Education Qualification For Class 9th: 8th Class Pass or Appearing

Sainik School Admission 2024 Exam Pattern- परीक्षा स्कीम

सैनिक स्कूल क्लास छठी की प्रवेश परीक्षा में कुल 125 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न-पत्र कुल 300 मार्क्स का होगा. क्लास छठी के पेपर (Sainik School Class 6 Paper) में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. एग्जाम पेपर में विद्यार्थी की भाषा (हिंदी, अंग्रेजी या अन्य) के 25 प्रश्न, गणित के 50 प्रश्न, इंटेलिजेंस के 25 प्रश्न और जनरल अवेयरनेस के 25 प्रश्न समावेशित होंगे. प्रश्न पत्र उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड में 2.30 घंटे के भीतर हल करना होगा.

  • Exam Mode: Offline (Pen & Paper Mode)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 125
  • Total Marks: 300
  • Time Duration: 2.30 Hours
  • Negative Marking: No
Class 6th Exam Pattern
Subject No. of Questions Marks for each Correct Answer Total marks
Language 25 2 50
Mathematic 50 3 150
Intelligence 25 2 50
General Knowledge 25 2 50
Total 125 Questions 300 Marks

सैनिक स्कूल क्लास नौवी की प्रवेश परीक्षा 2024 में 400 मार्क्स के 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे. एग्जाम पेपर में गणित के 50 प्रश्न, इंटेलिजेंस के 25 प्रश्न, इंग्लिश के 25 प्रश्न, जनरल साइंस के 25 प्रश्न और सामाजिक विज्ञान के 25 प्रश्न सम्मिलित होंगे. नेगेटिव मार्किंग एग्जाम पेपर में नहीं होगी.

  • Exam Mode: Offline (Pen & Paper Mode)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 150
  • Total Marks: 400
  • Time Duration: 3 Hours
  • Negative Marking: No
Class 9th Exam Pattern
Subject No. of Questions Marks for each Correct Answer Total Marks
Mathematics 50 4 200
Intelligence 25 2 50
English 25 2 50
General Science 25 2 50
Social Science 25 2 50
Total 150 Questions 400 Marks

क्लास नवमी के एंट्रेंस एग्जाम में पेपर केवल इंग्लिश मीडियम में ही उपलब्ध होगा. क्लास छठी की प्रवेश परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू मीडियम में पेपर स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध रहेगा.

Sainik School Admission 2024 Process- एडमिशन प्रोसेस

सैनिक स्कूल एडमिशन प्रक्रिया (Sainik School Admission Process 2024) 2 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में लिखित प्रवेश परीक्षा (Sainik School Entrance Exam 2024) होगी. द्वितीय चरण में एंट्रेंस एग्जाम में सफल स्टूडेंट ई-काउंसलिंग में हिस्सा लेंगे. काउंसलिंग के जरिए मेरिट (Sainik School Merit) के आधार पर विद्यार्थियों को स्कूल आवंटित होगा.

  • Phase 1: Entrance Exam
  • Phase 2: E-Counselling

Sainik School Admission Form 2024 Kaise Bhare- फॉर्म कैसे भरें?

  1. Sainik School Form Fill Up 2024 Class 6th & 9th का करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाएं.
  2. होम पेज पर AISSEE 2024 Registration पर क्लिक करें.
  3. अब रजिस्ट्रेशन करके Application Number, Password और Security Pin डालकर Login करें.
  4. फिर बेसिक जानकारी स्वयं का नाम, माता-पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ इत्यादि दर्ज करके Next करें.
  5. अगले पेज में महत्वपूर्ण दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें तथा Submit कर दें.
  6. अंत में Sainik School Admission Fee का भुगतान कर फॉर्म का प्रिंट (Sainik School Admission Form Print) निकाल लें.

Sainik School Admission 2024 Important Documents- महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • ID Card (पहचान पत्र- आधार कार्ड)
  • 5th Marksheet (दसवीं अंकतालिका)
  • 8th Marksheet (आठवीं अंकतालिका)
  • Birth Certificate (जन्म प्रमाण-पत्र)
  • Residence Certificate (निवास प्रमाण-पत्र)
  • Income Certificate (आय प्रमाण-पत्र)
  • Caste Certificate (जाति प्रमाण-पत्र)
  • Character Certificate (चरित्र प्रमाण-पत्र)
  • Physical Handicapped Certificate (दिव्यांग प्रमाण-पत्र)
  • Passport Size Photo (पासपोर्ट साइज फोटो)
  • Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • Email Id (ईमेल आईडी)

Sainik School Admission 2024 Important Dates

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Syllabus Class 6th
Class 9th
Apply Online Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Sainik School Admission Form 2024

Q. Sainik School Admission Form 2024 Start Date Kya Hai?

Ans. Sainik School Admission Form Start Date 7 नवंबर 2023 है.

Q. Sainik School Admission Form 2024 Last Date Kya Hai?

Ans. Sainik School Admission Form Last Date 16 दिसंबर 2023 है.

Q. Sainik School Admission Foem 2024 Correction Date Kya Hai?

Ans. Sainik School Admission Form Correction Date 18 से 20 दिसंबर 2023 है.

Q. Sainik School Exam 2024 Kab Hoga?

Ans. Sainik School Exam 21 जनवरी 2024 को होगा.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment